Bhopal Metro: राजधानी भोपाल में मेट्रो के काम के लिए कई रास्तों को बंद किया गया था। जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई थी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब इन रास्तों को एक एक कर खोला जा रहा है। इस क्रम में अब KV मेट्रो स्टेशन के नीचे वाले रास्ते दूसरे तरफ वाले रास्ते को खोला जा रहा है। इस रास्ते से एमपी नगर से सुभाष नगर, अशोका गार्डन से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों को राहत मिली है। यह रास्ता बीते ढाई साल से बंद था।
ढाई साल बाद खोला गया रास्ता
भोपाल में केंद्रीय स्कूल के नीचे का रास्ता ढाई साल के बाद खुल गया है, जिससे एमपी नगर से सुभाषनगर आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले पीक ऑवर्स में जाम की स्थिति बन जाती थी, लेकिन अब दोनों लेन खुल जाने से यातायात सुगम होगा। सुभाषनगर, रायसेन रोड, अशोका गार्डन, भोपाल रेलवे स्टेशन और पुराने शहर में आने-जाने वालों को विशेष फायदा होगा।
डीआरएम तिराहे वाले रास्ते को भी खोलने की तैयारी
भोपाल में डीआरएम तिराहे का टर्न लगभग 8 महीने से बंद था, लेकिन अब मेट्रो प्रशासन इसे खोलने की तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में सड़क खुलने से होशंगाबाद रोड से एमपी नगर आने-जाने वालों को राहत मिली है। जल्द ही एक और लेन खुलेगी, जिससे दोनों तरफ की यातायात व्यवस्था सुगम होगी। मेट्रो स्टेशन निर्माण के कारण यह सड़क बंद थी, लेकिन अब एक-दो सप्ताह में यह खुल जाएगी।
यह भी पढ़ें: MP के सवा लाख संविदा कर्मचारियों की जेब पर डाका: CPI इंडेक्स की वजह से बढ़ने की जगह सैलरी में हो गया 6 हजार तक का नुकसान
एम्स, अवधपुरी जाने वाले लोगों को आसानी
भोपाल में डीआरएम मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क खुलने से कई इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे एम्स, साकेतनगर, अमराई, बाग सेवनिया, पिपलिया पेंदे खां, शक्तिनगर, बीडीए, अवधपुरी, अलकापुरी, लहारपुर समेत कई इलाकों के लोगों को फायदा होगा। उन्हें अब वीर सावरकर ब्रिज या अवधपुरी, भेल इलाके से घूमकर जाने की जरूरत नहीं होगी। सड़क खुलने से 2 से 4 किलोमीटर का फेरा बचेगा। इसके अलावा, केंद्रीय स्कूल और अलकापुरी स्टेशन के नीचे के रास्ते खोले जाने के बाद आरकेएमपी-एमपी नगर के रास्ते भी खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में दूसरी शादी के लिए पत्नी की हत्या: नदी में फेंका शव, थाने पहुंचकर बोला- कहीं चली गई पत्नी