Advertisment

Bhopal Metro Rail: भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल रन, CM ने Metro में किया सफर, कहा-अक्टूबर में PM करेंगे शुभारंभ

Bhopal Metro Rail CM Inspection July 2025: मध्यप्रदेश के भोपाल में रविवार, 27 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेट्रो रेल में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक सफर किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि अक्टूबर से मेट्रो रेल शुरू होगी। प्रधानमंत्री नेंरद मोदी शुभारंभ करने आएंगे।

author-image
sanjay warude
Bhopal Metro CM Inspection

Bhopal Metro CM Inspection

Bhopal Metro CM Inspection July 2025: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में रविवार, 27 जुलाई 2025 को मेट्रो रेल (metro rail) का ट्रायल रन (trial run) हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अधिकारियों के साथ मेट्रो रेल का जायजा लिया। उन्होंने प्रायोरिटी कॉरिडोर सुभाष नगर (Subhash Nagar) से रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Station) तक का सफर किया।

Advertisment

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बंसल न्यूज (Bansal News) से चर्चा में कहा कि भोपाल (Bhopal) में अक्टूबर से मेट्रो रेल शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुभारंभ करने आएंगे। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा- भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro Rail) का आखिरी चरण में काम पहुंचा है। सुभाष नगर (Subhash Nagar) से एम्स (AIIMS) तक के कॉरिडोर (Corridor) की अनुमानित लागत 2225 करोड़ रुपए हैं। भोपाल मेट्रो रेल (Bhopal Metro Rail) की कुल 6941.40 लागत से प्रोजेक्ट (project) पूरा किया जा रहा।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1949447887555002720

AIIMS तक आखिरी चरण में पहुंचा काम

सीएम मोहन यादव ने कहा- भोपाल मेट्रो का आखिरी चरण में काम पहुंचा है। सुभाष नगर से एम्स तक के कॉरिडोर की अनुमानित लागत 2225 करोड़ रुपए हैं। भोपाल मेट्रो रेल की कुल 6941ण्40 लागत से प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा।

2030 तक कॉरिडोर पूरे होने की उम्मीद

सीएम मोहन यादव ने बताया कि अक्टूबर 2025 तक सुभाष नगर से एम्स तक कॉरिडोर का काम पूरा होगा। हम चाहते हैं कि पीएम मोदी यह सौगात दे। भोपाल मेट्रो रेल की आरेंज और ब्लू लाइन के दो कॉरिडोर का काम 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP DR Case: एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को DR देने से पहले क्यों ली जा रही CG से सहमति? HC का केंद्र, राज्य सरकार को नोटिस

90 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी

  • मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, एक रोड मैप भी बनाया है।
  • मेट्रो रेल 90 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
  • इसकी औसत रफ्तार 40 किलो मीटर प्रति घंटे रहेगी।
  • एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज रहेगा।

27 में से पहुंची 7 मेट्रो ट्रेन

एमपी में 27 मेट्रो ट्रेन सेट होंगे।
इनमें से सात मेट्रो ट्रेन पहुंच चुकी हैं।
यात्रियों के लिए एक्सलेटर और लिफ्ट की सुविधा रहेगी।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Harda Lathicharge Action: हरदा लाठीचार्ज मामले में एक्शन, CM के आदेश पर ASP, SDM और SDOP को हटाया, 2 TI भी लाइन अटैच

harda

Harda Lathicharge CM Mohan Yadav Action: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करणी सेना (Karni Sena) पर हुए लाठीचार्ज (Lathicharge) के मामले में हरदा (Harda) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति (Additional Superintendent Police RD Prajapati), एसडीएम कुमार सानू (SDM Kumar Sanu) और एसडीओपी अर्चना शर्मा (SDOP Archana Sharma) को तत्काल हटाया दिया गया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
mpnews hindinews cmmohanyadav BhopalMetro CMMohanYadavBhopalMetroInspection Subhashnagarstation Rani Kamlapatistation 27July2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें