Bhopal Metro Project: राजधानी में मेट्रो परियोजना के तहत ऑरेंज और ब्लू ट्रैक पर चलने वाली भोपाल मेट्रो का इंटरचेंज सेक्शन (जंक्शन) पुल बोगदा के पास बनाया जाएगा। इस इंटरचेंज जंक्शन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
फिलहाल सुभाष नगर से एम्स के बीच मेट्रो के प्रायोरिटी ट्रैक का काम अंतिम चरण में है। इसमें खास बात ये है कि बोगदा पुल के पास का जो हिस्सा है वो प्रायोरिटी ट्रैक के पास ही है, यही वजह है कि इंटरचेंज सेक्शन (Interchange Section) पर भी काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
Bhopal Metro Project: बोगदा पुल पर बनेगा ब्लू-ऑरेंज लाइन का इंटरचेंज सेक्शन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा#BhopalMetroProject #BhopalMetro #Bhopal #Metro #BlueLine #orangeline https://t.co/UHbMN8anYp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 20, 2024
एक मेट्रो से दूसरी में सवार हो सकेंगे यात्री
आपको बता दें कि भदभदा से रत्नागिरी के बीच भविष्य में बनने वाली ब्लू लाइन और करोंद से एम्स के बीच बन रही ऑरेंज लाइन के इंटरचेंज सेक्शन को अभी से डिजाइन किया जाएगा। इस सेक्शन से यात्री एक मेट्रो से उतरकर दूसरी मेट्रो में सवार हो सकेंगे।
इसके लिए मेट्रो MD एस कृष्ण चैतन्य ने इंटरचेंज सेक्शन (Interchange Section) की जगह पर जाकर मुआयना किया। इससे पहले वे सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन और शन के 5 फीट नीचे बने पंप हाउस में भी गए थे। पंप हाउस से मेट्रो स्टेशन और ट्रेन (Bhopal Metro Project) में पानी सप्लाई किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का दूसरा स्टील ब्रिज भी पिलर पर असेंबल, 400 टन वजनी ब्रिज को 3 घंटे में रखा
इस परियोजना (Bhopal Metro Project) के तहत ऐसे पंप हाउस हर स्टेशन पर बनाए जा रहे हैं। चार अलग-अलग मोटर्स की मदद से पानी की सप्लाई चेन को संचालित किया जाएगा। इनमें से 2 मोटर पानी सप्लाई में काम आएंगी।
वहीं बाकी की 2 मोटर आगजनी जैसी इमरजेंसी स्थिति के समय उपयोग की जा सकेंगी। इनकी फिटिंग और पाइप लाइन इसी तर्ज पर बिछाई गई है कि अगर कभी स्टेशन पर कोई हादसा हो तो आग बुझाने में इसे इस्तेमाल किया जा सके।
आज से यहां डायवर्सन
भोपाल मेट्रो स्टेशन (Bhopal Metro Station) का निर्माण कार्य के चलते आज से डीआईजी बंगला के पास आरिफ नगर से डीआईजी बंगला चौराहा की ओर जाने वाली सड़क का ट्रैफिक डायवर्सन किया जाएगा।
मेट्रो कंपनी (Bhopal Metro Project) से मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने इस सड़क का ट्रैफिक डायवर्सन प्लान भी जारी कर दिया है। ये सड़क 20 सितंबर शुक्रवार से अगले 30 दिन तक यानी एक महीने तक बंद रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल मेट्रो की रफ्तार बढ़ी: दूसरे ब्रिज के लिए गर्डर लॉन्च, 200 टन वजनी और 48 मीटर लंबा ब्रिज होगा तैयार
असुविधा होने पर इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
ये डायवर्सन आरिफ नगर से DIG बंगला चौराहा की तरफ से आने वाली सड़क का ट्रैफिक बगल से गुजर रही दूसरी सड़कों से गुजरेगा। इसे लेकर (Bhopal Metro Project) पुलिस ने अपील करते हुए असुविधा होने पर टॉल फ्री नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर कॉल कर असुविधा से बचा जा सकता है। टॉल फ्री नंबर- 0755-2677340, 2443850 वॉट्सएप नंबर 7587602055 पर भी सूचना दें।
खराब हुईं सड़कें दुरुस्त कर एजेंसी को सौंपी जाएंगी
इसके साथ ही MD ने संबंधित कॉन्ट्रेक्टर और इंजीनियर्स को निर्देश देते हुए काम तय समय सीमा में पूरे कर लेने की बात कही। इसके अलावा मेट्रो निर्माण (Bhopal Metro Project) के दौरान खराब हुईं सड़कों को नए सिरे से बनाने का भी कहा। खराब हुईं सड़कों को ठीक करके उन्हें संबंधित एजेंसी को सौंपने की बात कही।