Advertisment

Bhopal Metro News : भोपाल में इस रूट पर चलेगी मेट्रो अंडर ग्राउंड, यहां बनेगा स्टेशन, 39 एकड़ भूमि का होगा ​अधिग्रहण

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Metro News : भोपाल में इस रूट पर चलेगी मेट्रो अंडर ग्राउंड, यहां बनेगा स्टेशन, 39 एकड़ भूमि का होगा ​अधिग्रहण

भोपाल। Bhopal Metro News राजधानी भोपाल में मेट्रों का काम जोरों पर है। सुभाष नगर में बनने वाले मेट्रो लाइन डिपो के लिए यहां बिछी नर्मदा लाइन को इसलिए शिफ्टिंग का काम चल रहा है। तो वहीं अब इसका दायरा बढ़ाने के लिए 39 एकड़ का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके अलावा जिन रूट्स मेट्रो को अंडर ग्राउंड रूप से चलाया जाना है वहां को लेकर भी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

Advertisment

मुख्य पाइप लाइन को किया गया शिफ्ट —
Bhopal Metro News मेट्रो रेल लाइन बिछाने के काम को तेजी से पूरा करने के लिए सुभाष नगर स्थित नर्मदा जलप्रदाय की मुख्य पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यही वो जगह है जहां पर मेट्रो रेल लाइन का डिपो बनाया जाना है। फिलहाल जो मेट्रो का काम चल रहा है वो एम्स से लेकर सुभाष नगर बनाई जानी है। इतना ही नहीं अब इससे आगे मेट्रो का काम शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने 39 एकड़ भूमि के अधिग्रहण करने की तैयारी कर ली है।

16 किमी के दायरे में बनेंगे 14 स्टेशन —

एम्स से लेकर करोंद तक के 16 किमी मार्ग में मेट्रो में अभी एम्स से सुभाष नगर तक करीब 6 किलोमीटर मार्ग पर काम चल रहा है। इसके अलावा बचा 10 किमी मार्ग पर जो स्टेशन, डिपो और पार्किंग का काम किया जाना है वहां के ​लिए आने वाली जमीन की अड़चनों की समस्या दूर होने वाली है। जिसके लिए 39 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है। आपको बता दें इसमें विभिन्न लोकेशन की लगभग 8 एकड़ जमीन पर पांच प्लाजा, छह स्टेशन, चार पार्किंग, दो यार्ड बनाए जाने हैं। पुल बोगदा के पास मेट्रो जंक्शन बनेगा जहां दोनों लाइनें आकर मिलेंगी।

यहां से भूमिगत रहेगी मेट्रो रेल लाइन

आपको बता दें एम्स के पास सुभाष नगर तक मेट्रो उपर चलेगी। तो वहीं मेट्रो लाइन पुल बोगदा के पास ऐशबाग क्रांसिंग से आगे मेट्रो अंडर ग्राउंड हो जाएगी। इतना नहीं जो भूमिगत मेट्रो चलनी है उसके लिए पहला भूमिगत स्टेशन भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ बनाया जाएगा। आपको बता दें इसके बाद नादरा बस स्टैंड स्टेशन भी भूमिगत रहेगी। नादरा बस स्टैंड तक भूमिगत होने के बाद ये मेट्रो एक बार फिर सिंधी कालोनी स्टेशन से ऊपर आ जाएगी। जिसके बाद अगला स्टेशन डीआईजी बंगला, कृषि उपज मंडी और करोंद को बनाया जाएगा। यानि पुल बोगदा से आगे नौ किमी मार्ग पर कुल 6 स्टेशन बनाए जाएंगे।

Advertisment

Year 2023 Horoscope : नए साल में क्या होगा आपके जीवन में खास, पढ़ें वार्षिक राशिफल में अपनी राशि

Rashifal 2023 In Hindi : नए साल में इन लोगों को मिलेगी छप्पर फाड़ दौलत, जानें आ​र्थिक राशिफल 2023

New Year Career Horoscope 2023 : नए साल में बढ़ता ही जाएगा कैरियर का ग्राफ, पलट जाएगी कुर्सी, क्या आप भी हैं शामिल

Advertisment

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh topnews mp news in hindi bhopal bhopal news मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar भोपाल समाचार bhopal metro news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें