Advertisment

Bhopal Metro News: राजधानी में मेट्रो का 'श्रीगणेश'! सुभाष नगर डिपो पर किया गया कोच को अनलोड

Bhopal Metro News: गुजरात के बड़ोदरा से 850 किमी की दूरी तय करके भोपाल पहुंचे 3 मेट्रो कोच को सुभाष नगर डिपो में अनलोड किए जा रहा है।

author-image
Bansal news
Bhopal Metro News: राजधानी में मेट्रो का 'श्रीगणेश'! सुभाष नगर डिपो पर किया गया कोच को अनलोड

Bhopal Metro News: गुजरात के बड़ोदरा से 850 किमी की दूरी तय करके भोपाल पहुंचे 3 मेट्रो कोच को सुभाष नगर डिपो में अनलोड किए जा रहा है।

Advertisment

25 सितंबर से शुरू हो सकता है ट्रायल रन

बता दें कि डिपो में ही मेट्रो का मूवमेंट कराया जाएगा। इस दौरान मेट्रो को सेफ्टी रन के लिए एक से दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। सबकुछ ठीक रहने पर तीन कोच के रैक को सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किमी ऑरेंज लाइन पर चढ़ाया जाएगा।

हालांकि मेट्रो का ट्रायल रन सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में ही होगा। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

मेट्रो ट्रेन की खासियत

-- ड्राइवर मोटर कार के 1:1 मॉक-अप/मॉडल की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है।

-- ट्रेन ऑपरेटर और यात्री सीटें हैं।

-- चार ऑटोमैटिक गेट हैं।

-- कांच की खिड़कियां हैं।

-- मॉडल के अंदर और बाहर आकर्षक पेंटिंग की गई है।

-- पकड़ने के लिए ग्रैब हैंडल है।

-- एलईडी पैनल, डिजिटल रूट मैप और साइनेज भी हैं।

-- पूरा कोच एयर कंडिशनर है।

-- ऑटोमैटिक हेडलाइट है।

ये भी पढ़ें: 

MP Weather Update: इंदौर में 61, भोपाल में टूटा 11 साल का रिकार्ड, यहां आज भी स्कूलों की छुट्टी, आज यहां साफ रहेगा मौसम

Bhopal Metro:  मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन

Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?

Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्‍या है इतिहास?

India vs Sri Lanka : 50 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम, मियां मैजिक के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने, जानिए अब तक कैसा रहा है मैच का हाल

Advertisment

MP Metro News, Bhopal Metro, MP News, Metro Coach, भोपाल मेट्रो, मप्र न्यूज़, मेट्रो कोच, bhopal latest news, bhopal metro news, bhopal metro news in hindi, एमपी मेट्रो समाचार, भोपाल मेट्रो, एमपी समाचार, मेट्रो कोच, भोपाल नवीनतम समाचार, भोपाल मेट्रो समाचार, भोपाल मेट्रो समाचार हिंदी में, Bhopal Metro, MP News, Metro Coach

MP news Bhopal Metro bhopal metro news MP Metro News Metro Coach bhopal metro news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें