भोपाल से मानस दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट। MP Metro News: गुजरात के बड़ोदरा से 600 किमी का सफर पूरा कर मेट्रो के कोच रविवार देर रात भोपाल पहुंच गए हैं। बतादें कि कुल तीन कोच ट्राले से भोपाल पहुंचे और कल से इन का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा।
कल शुरू होगा ट्रायल रन
बतादें कि डिपो में ही मेट्रो का मूवमेंट कराया जाएगा। इस दौरान मेट्रो को सेफ्टी रन के लिए एक से दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। सबकुछ ठीक रहने पर तीन कोच के रैक को सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किमी ऑरेंज लाइन पर चढ़ाया जाएगा।
हालांकि मेट्रो का ट्रायल रन सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में ही होगा। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
ये भी पढ़ें:
एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन
MP Metro News, Bhopal Metro, MP News, Metro Coach, भोपाल मेट्रो, मप्र न्यज, मेट्रो कोच