/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Me-Barish-traffic-jam-MP-Nagar-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में तेज बारिश
भोपाल में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम
शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम
Bhopal Traffic Jam: भोपाल में भारी बारिश के बाद ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर के MP नगर समेत कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। भोपाल के किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं थी। एंबुलेंस समेत ऑफिस से घर लौटने वाले लोग परेशान हो गए।
[caption id="attachment_853939" align="alignnone" width="956"]
MP नगर में ट्रैफिक जाम[/caption]
भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं
भोपाल में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम से ये साबित हो गया कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है। शहर के कई इलाकों में जाम लगा, लेकिन किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का न होना साफ लापरवाही है।
भोपाल में हुई जोरदार बारिश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-rain-photo-300x200.webp)
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाम करीब 5 बजे से 6:30 बजे तक जोरदार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बहुत भारी बारिश देखने को मिल रही है, आने वाले 24 घंटों में 13 जिलों में भारी बाढ़ की भी संभावना जताई है, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ का खतरा जताया जा रहा है। इसमें अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया शामिल है।
भोपाल में जमकर बरसे बदरा, सड़कें बन गईं नदियां, तस्वीरों में देखिए पानी ही पानी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Me-Barish-photo-MP-Weather-Update-hindi-news.webp)
Bhopal Me Barish: पूरे मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाम करीब 5 बजे से 6:30 बजे तक जोरदार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। रुक-रुककर बारिश जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें