Advertisment

Bhopal MD Drugs Case: 2 अगस्त को होने वाली थी भोपाल में बड़ी पार्टी, क्लब और रेस्टोरेंट तक फैला यासीन का ड्रग्स नेटवर्क

भोपाल क्राइम ब्रांच ने शाहवर उर्फ 'मछली' और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया। इनके पास से MD ड्रग्स व देशी पिस्तौल बरामद हुई। सामने आया है विधानसभा पास और VIP गाड़ी से ड्रग्स सप्लाई की जा रही थी।

author-image
Vikram Jain
Bhopal MD Drugs Case: 2 अगस्त को होने वाली थी भोपाल में बड़ी पार्टी, क्लब और रेस्टोरेंट तक फैला यासीन का ड्रग्स नेटवर्क

हाइलाइट्स

  • भोपाल हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा।
  • 2 अगस्त को होने वाली थी भोपाल में बड़ी पार्टी।
  • क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में चल रहा था ड्रग्स नेटवर्क।
Advertisment

Bhopal MD Drugs Case: भोपाल के हाई-प्रोफाइल एमडी ड्रग्स मामले में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। जांच में सामने आया कि 2 अगस्त को भोपाल में एक बड़ी पार्टी आयोजित होने वाली थी, जिसके पीछे का मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ "मछली" था। वह खुद को वीडियो जॉकी बताकर पार्टीज में शामिल होता था, जिसका ड्रग्स की सप्लाई असल मकसद था। पार्टी को लेकर यासीन अहमद ने पोस्टर भी जारी किया था।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1948286422785687998

पार्टी की आड़ में चल रहा था नशे का जाल

जांच में सामने आया है कि यासीन अहमद क्लब और बार में महंगे VIP पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था। उसने भोपाल के बड़े क्लबों और बार में वीआईपी इवेंट्स की योजना बनाई थी, जहां कथित तौर पर MD ड्रग्स, कोकीन और चरस जैसे नशे खुलेआम परोसे जाते थे। पार्टी के नाम पर नशे का धंधा चल रहा था।

यासीन ने खुद जारी किया था पार्टी का पोस्टर

आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली क्लब में डीजे, वीडियो जॉकी या इवेंट ऑर्गेनाइजर के तौर पर मौजूद रहता और वहीं से नशे की डीलिंग करता। वह क्लब और बार में महंगे VIP पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करता था। भोपाल में 2 अगस्त को होने वाली बड़ी पार्टी को लेकर यासीन ने पोस्टर भी जारी किया था।

Advertisment

मोबाइल में मिले पार्टी में नशे का वीडियो

आरोपी के मोबाइल से मिले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टेबल पर ड्रग्स की लाइनों को सजाकर लोग सूंघ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवतियों को शुरुआती दौर में मुफ्त ड्रग्स देकर फंसाया जाता और फिर उन्हें "हनी ट्रैप" ऑपरेशन का हिस्सा बनाया जाता, जिससे नेटवर्क फैलाया जा सके।

भोपाल पुलिस ने वीडियो जब्त कर फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इस वीडियो से हाई-प्रोफाइल नामों की पहचान हो सकती है। साथ ही क्राइम ब्रांच पीड़ित युवक युवतियों का भी पता लगा रही है।

सबूतों की कड़ियां जोड़ने में जुटी पुलिस

भोपाल क्राइम ब्रांच इस केस में कई पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट, कॉल रिकॉर्ड और वीडियो बरामद हुए हैं। टीम अब उन युवतियों और युवकों की भी पहचान कर रही है, जिन्हें पार्टीज़ में बुलाकर इस रैकेट का हिस्सा बनाया गया।

Advertisment

दरअसल, भोपाल की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्कर शाहवर उर्फ ‘मछली’ और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन ग्राम MD ड्रग्स व एक देशी पिस्तौल बरामद हुई है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर (drugs smuggler) के मामले में कई अहम सबूत सामने आए हैं। विधानसभा पास से ड्रग्स तस्करी किए जाने के खुलासे ने सुरक्षा और VIP सुरक्षा सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों आरोपी भोपाल में कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग केस से चर्चा में आए थे।

विधानसभा पास से हो रही थी ड्रग्स तस्करी

अब ड्रग्स मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस के शुरुआती खुलासे के अनुसार, आरोपी VIP पास का इस्तेमाल ड्रग्स तस्करी के लिए कर रहे थे। विधानसभा पास वाली स्कॉर्पियो से MD ड्रग की तस्करी की जा रही थी। कथित पत्रकार कोठे ने इन्हें विधानसभा पास दिलवाये थे और VIP वाहन से ड्रग्स सप्लाई होती थी। यासीन के ड्रग्स नेटवर्क को VIP सुरक्षा कवच मिला था। अब विधानसभा की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठे हैं। वहीं आरोपी यासीन का दूसरा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह युवक से माफी मांगते नजर आ रही है।

पांच दिन की रिमांड पर ड्रग्स तस्कर

दरअसल, सोमवार रात को क्राइम ब्रांच पुलिस ने भोपाल के शाही दरबार के सामने से ड्रग्स तस्कर यासीन (drugs smuggler yasin) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने विधानसभा पास लगी वीआईपी नंबर एमपी 04 झेडएल 0999 स्कॉर्पियो से यासीन को धर-दबोचा था। उसके पास से 14 ग्राम एमडी ड्रग्स और एक पिस्टल भी जब्त की गई थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर यासीन की पांच दिन की रिमांड (remand) ली।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... विधानसभा पास वाली स्कॉर्पियो से MD ड्रग की तस्करी, पिस्टल के साथ गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की झड़प

यासीन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो बरामद

पिछले दो दिनों में पुलिस की पूछताछ में आरोपी यासीन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसके कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल फोन की डिजिटल जांच में पुलिस को अश्लील चैट, आपत्तिजनक वीडियो और संदिग्ध गतिविधियों के कई सबूत मिले हैं।

मोबाइल में कुछ क्लिप ऐसे भी मिले हैं, जिनमें यासीन कई युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा, युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो और उनसे की गई अश्लील चैटिंग (porn chats) भी पुलिस के हाथ लगी है।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में ड्रग्स तस्कर के मोबाइल में 20 से ज्यादा आप​त्तिजनक वीडियो, अश्लील चैट, लव जिहाद कनेक्शन

NDPS और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

पुलिस ने शाहवर व यासीन के खिलाफ NDPS (नशा विरोधी) एक्ट, आर्म्स एक्ट, और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को 23 जुलाई को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को 26 जुलाई तक रिमांड पर भेजा। सूत्रों की मानें, तो जल्द ही विधानसभा पास जारी करने वालों और संवेदनशील सुरक्षा व्यवस्था में शामिल VIP चेहरों की पहचान हो सकती है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

bhopal news bhopal crime branch Bhopal MD drugs case Bhopal CBI mp assembly pass Bhopal Shahvar Yaseen drug arrest Vidhansabha Pass VIP Scorpio VIP access drugs NDPS Bhopal Mobile video evidence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें