हाइलाइट्स
-
भोपाल में ड्रग्स फैक्टरी का पर्दाफाश
-
92 करोड़ रुपये की 61.20 किलो MD ड्रग बरामद
-
पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bhopal MD Drug Case: भोपाल में एक बार ड्रग्स फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है। DRI ने अवैध दवा बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा किया है। 92 करोड़ रुपये की 61.20 किलो MD ड्रग और 541.53 किलो कच्चा माल जब्त किया गया है। भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में गुपचुप तरीके से नशे का कारोबार हो रहा था। 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो विदेशी ड्रग सरगना के इशारों पर काम कर रहे थे।
ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’
भोपाल में इस कारखाने को चारों ओर से ढककर बनाया गया था। छापेमारी के दौरान यहां मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित 2 आरोपियों को अवैध प्रोडक्शन प्रोसेस में शामिल पाया गया। ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’ के तहत ये एक्शन लिया गया। इस कार्रवाई में सूरत और मुंबई पुलिस ने DRI का साथ दिया।
4 राज्यों में एक साथ छापे
ड्रग्स के सिंडिकेट के खिलाफ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ रेड की गई। 7 बड़े गुर्गों को अरेस्ट करने में सफलता मिली।
सूरत और मुंबई से भोपाल में आ रहा था पैसा
जांच में पता चला है कि सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए भोपाल पैसा भेजा जा रहा था। पैसे के लेनदेन के लिए जिम्मेदार कार्टेल के एक करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी सूरत में हुई है।