Advertisment

भोपाल ड्रग्स केस: 1814 करोड़ की MD के मामले में बड़ी सफलता, फैक्टरी मालिक जयदीप सिंह गिरफ्तार

Bhopal Drugs Case: भोपाल में 1814 करोड़ की MD ड्रग्स केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फैक्टरी मालिक जयदीप सिंह को अरेस्ट किया गया है।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal MD drugs case factory owner Jaideep Singh arrested hindi news

Bhopal MD Drugs Case: भोपाल में 1814 करोड़ की MD ड्रग्स केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फैक्टरी मालिक जयदीप सिंह गिरफ्तार को भोपाल में जेके रोड आवास से अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने 21 दिन से फैक्टरी मालिक का फोन सर्विलांस पर डालकर रखा था। आज लोकेशन मिलते ही उसे अरेस्ट कर लिया गया। पिछले दिनों NCB ने ड्रग्स फैक्टरी पर कार्रवाई की थी।

Advertisment

मंदसौर में आरोपी ने खुद को गोली मारी

[caption id="attachment_686806" align="alignnone" width="643"]premsukh आरोपी प्रेमसुख खुद को गोली मारकर थाने पहुंचा था।[/caption]

12 अक्टूबर को ड्रग्स के केस में आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने थाने में खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने कहा था कि आरोपी ने पूछताछ से बचने के लिए खुद को घायल किया है। प्रेमसुख NCB और दूसरी एजेंसियों के केस में भी वांटेड था।

किसने बताया था प्रेमसुख का नाम

[caption id="attachment_686807" align="alignnone" width="658"]harish गिरफ्तारी के बाद मुंह छुपाता हरीश आंजना[/caption]

Advertisment

भोपाल की फैक्टरी में ड्रग्स के मामले में पुलिस ने मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा के हरीश आंजना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हरीश आंजना ने हथुनिया के प्रेमसुख पाटीदार का नाम बताया। उसने कहा कि उसने प्रेमसुख से भी एमडी ड्रग की खरीद-फरोख्त की थी। इसके बाद पुलिस की टीम प्रेमसुख की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

ड्रग्स तस्कर गैंग में ये शामिल

शोएब लाला –ड्रग्स का सप्लाई नेटवर्क यही ऑपरेट करता था।

सान्याल बाने –पूरी फंडिंग कराई और गुर्गे के जरिए अमित से जुड़ा था।

हरीश आंजना –पार्टियों से संपर्क था।

अमित चतुर्वेदी –फैक्टरी का इंतजाम किया।

प्रेमसुख पाटीदार –ड्रग्स बनाने का सामान भोपाल पहुंचाया।

एसके सिंह –ड्रग्स की पूरी जानकारी थी। फैक्टरी किराए पर दी।

राजस्थान, गुजरात तक कनेक्शन

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजस्थान के एक सीमावर्ती गांव का लाला भी इस अवैध ड्रग्स गैंग से जुड़ा हुआ है। हरीश आंजना ने पुलिस को बताया है कि लाला भोपाल की फैक्टरी से एमडी ड्रग्स लेकर आता था और हरीश और प्रेम पाटीदार उसे बेचते थे। डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने बताया था कि पूछताछ में ये भी पता चला है कि हरीश आंजना गुजरात के वापी से केमिकल लेकर आता था, जिससे एमडी ड्रग्स बनाई जाती थी। पुलिस के मुताबिक हरीश आंजना पहले भी तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें: बंपर पैदावर: धान, ज्वार, बाजरा की बिक्री के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, सोयाबीन किसानों के लिए ये अपडेट

Advertisment
Bhopal drugs case Bhopal MD drugs case Bhopal MD drugs case hindi news Bhopal drugs case hindi news Bhopal factory owner Jaideep Singh arrested Jaideep Singh arrested in Bhopal भोपाल एमडी ड्रग्स केस भोपाल MD ड्रग्स केस भोपाल फैक्टरी मालिक जयदीप सिंह गिरफ्तार भोपाल में जयदीप सिंह गिरफ्तार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें