हाइलाइट्स
-
भोपाल MD ड्रग केस
-
थाई महिला और नाइजीरियन युवक अरेस्ट
-
ऑनलाइन ड्रग्स बेचते थे दोनों आरोपी
Bhopal MD Drug Case Update: भोपाल के MD ड्रग केस के तार विदेश से जुड़ गए हैं। पुलिस ने थाईलैंड की एक महिला और एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ऑनलाइन ड्रग बेचते थे। इनके खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के पास से MD ड्रग बरामद की है। ड्रग के इंटरनेशनल नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
दिल्ली-भोपाल में रहती थी थाई महिला बेंचामत मून
41 साल की थाई महिला बेंचामत मून दिल्ली और भोपाल में रहते हुए ऑनलाइन ड्रग की सप्लाई करती थी। वो भोपाल के कई स्पा सेंटर में काम कर चुकी है। पुलिस ने उसे समरधा की शीतलधाम कॉलोनी से अरेस्ट किया है। महिला के पास से 2.95 ग्राम MD ड्रग बरामद की गई है।
नाइजीरियन ओराचोर ओन्येका अरेस्ट
भोपाल से नाइजीरियन ओराचोर ओन्येका को अरेस्ट किया गया है। उसके खिलाफ दिल्ली के DLF फेस-1 थाने में फॉरेन एक्ट और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। ये विदेशी नेटवर्क भोपाल, दिल्ली और देश के दूसरे शहरों में फैला है।
आखिर कहां से मंगाते थे ड्रग्स ?
भोपाल के एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ये कार्रवाई ‘नशे से दूरी, है जरूरी’ अभियान के तहत हुई है। नाइजीरियन युवक पर पहले से MD ड्रग की तस्करी का आरोप है। थाई महिला के खिलाफ भोपाल के गांधी नगर थाने में पहले से एक केस दर्ज है। पुलिस ये पता लगा रही है कि आरोपी MD ड्रग कहां से मंगाते थे।
केस में सामने आ सकते हैं और नाम
थाई महिला बेंचामत मून के भोपाल के कुछ स्पा सेंटर्स पर काम कर चुकी है। पुलिस स्पा सेंटर की जांच कर रही है कि क्या वहां से ड्रग्स की सप्लाई का कोई कनेक्शन जुड़ा है। पुलिस का कहना है कि इस केस में अभी और नाम सामने आ सकते हैं।
18 जुलाई को अरेस्ट हुए थे 2 ड्रग पैडलर
भोपाल में ड्रग पैडलर सैफुद्दीन और शाहरुख को 18 जुलाई को पुलिस ने अरेस्ट किया था। दोनों के पास से 15 ग्राम MD ड्रग बरामद किया था। दोनों ड्रग पैडलर शहर के क्लब, पार्टियों और जिम के जरिए युवाओं को MD पाउडर का आदी बनाते थे।
पहले लड़कियों को फ्री में देते थे ड्रग
सैफुद्दीन और शाहरुख ने बताया कि पार्टी कल्चर की आड़ में लड़कियों को पहले मुफ्त में ड्रग्स देते थे। इसके बाद उनका शोषण किया जाता था, ताकि वे क्लब का आकर्षण बन जाएं। सैफुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में प्लान बनाकर यासीन मछली उर्फ मिंटू और शाहवर को अरेस्ट किया था। अब तक ड्रग गिरोह से जुड़े सैफुद्दीन, शाहरुख, यासीन उर्फ मिंटू, शाहवर, अंशुल उर्फ भूरी, समीरुद्दीन और सोहेल खान को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मप्र में 6 अगस्त से अटक जाएंगे नामांकन-बंटवारे के काम, तहसीलदार-नायब तहसीलदार ने दिया अल्टीमेटम
MP Tehsildar Protest Warning: मध्यप्रदेश में तहसीलदार ( Tehsildar) और नायब तहसीलदार ( Naib Tehsildar) कल यानी 6 अगस्त से विरोध (Protest) प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान तहसीलदार शासकीय कार्य नहीं करेंगे, सिर्फ आपदा प्रबंधन से जुड़े काम करेंगे। तहसीलदार शासन द्वारा न्यायिक और गैर न्यायिक कार्यों के विभाजन से नाराज हैं और इसी के चलते बुधवार से काम नहीं करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…