Advertisment

Bhopal MCU Student Death: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यांश चौकसे की मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल

Bhopal MCU Student Death: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यां चौकसे की मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल

author-image
BP Shrivastava
Gondwana Express Woman Harassment: ग्वालियर में ट्रेन के AC कोच में महिला से अभद्रता, मामला हाईप्रोफाइल, सिपाही पर आरोप

Bhopal MCU Student Death

हाइलाइट्स

  • MCU के स्टूडेंट दिव्यांश चौकसे की मौत
  • यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिर कर हुआ था घायल
  • अपोलो सेज हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
Advertisment

Bhopal MCU Student Death: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी (Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University) में तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हुए दिव्यांश चौकसे (मासकॉम मास्टर फर्स्ट ईयर) की शुक्रवार, 31 अक्टूबर की शाम अस्पताल में मौत हो गई।
दिव्यांश का इलाज राजधानी के अपोलो सेज हॉस्पिटल में चल रहा था। दिव्यांश की मौत की खबर से एमसीयू छात्रों में शोक की लहर है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1984285616440488109

[caption id="attachment_923797" align="alignnone" width="753"]publive-image एमसीयू स्टूडेंट दिव्यांश चौकसे।[/caption]

[caption id="attachment_923798" align="alignnone" width="817"]publive-image एमसीयू स्टूडेंट दिव्यांश चौकसे ने इलाज के दौरान की अंतिम सांस।[/caption]

Advertisment

यूनिवर्सिटी की बालकनी से जमीन पर आ गिरा था

दिव्यांश चौकसे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी के जनसंचार (Master in Mass Communication) के पहले सेमेस्टर का स्टूडेंट था। दिव्यांश चौकसे रायसेन जिले का रहने वाला था। घटना गुरुवार, 30 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे की है। दिव्यांश स्टूडेंट दिव्यांश क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की ओर गया था। जिस बालकनी से दिव्यांश गिरा, वहां करीब साढ़े तीन फीट की रेलिंग लगी है।

दिव्यांश के सिर, सीने और शरीर पर आई थीं चोटें

बताया गया था कि पैर फिसलने से स्टूडेंट दिव्यांश यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद छात्र और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उसे फौरन गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। दिव्यांश को सिर, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद कुछ कहने की बात कही थी। दिव्यांश गुरुवार, 30 अक्टूबर को दोपहर करीब 11:30 बजे के घायल हो गया था।

दिव्यांश के सिर, सीने और शरीर पर आई थीं चोटें

बताया गया था कि पैर फिसलने से स्टूडेंट दिव्यांश यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद छात्र और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उसे फौरन गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। दिव्यांश को सिर, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद कुछ कहने की बात कही थी। दिव्यांश गुरुवार, 30 अक्टूबर को दोपहर करीब 11:30 बजे के घायल हो गया था।

Advertisment

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पैर फिसलने से स्टूडेंट गिरा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं, ताकि पूरी घटना स्पष्ट हो सके।

दिव्यांश के इंस्टा पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स

स्टूडेंट दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर ‘NCERT ज्ञान’ नाम से उसका अकाउंट है, जिसके पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

दिव्यांश के इलाज के लिए मांगी थी आर्थिक मदद

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग का छात्र दिव्यांश चौकसे तक्षशिला बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गया, जिसकी वजह से उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटे आईं।

Advertisment

इलाज का खर्च लगभग 30 से 40 लाख रुपए बताया जा रहा है, लेकिन पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए उसके दोस्तों ने मिलकर एक वीडियो जारी करते हुए 200, 500 या 1000 रुपए तक की मदद की मांग भी की थी।

खबर अपडेट हो रही है....

Bhopal MCU Student Accident Bhopal MCU Student Death Divyansh Chouksey death Makhanlal University incident journalism university Bhopal student falls from building Apollo Sage Hospital Bhopal student death news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें