Advertisment

Bhopal MCU Student Accident: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में हादसा, छात्र तीसरी मंजिल से गिरा, हालत गंभीर

Bhopal MCU Student Accident: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी में एक गंभीर हादसा हो गया है। यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से एक छात्र नीचे गिर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

author-image
sanjay warude
Bhopal MCU Student Accident

Bhopal MCU Student Accident

हाइलाइट्स

  • मास कॉम के फस्ट सेमेस्ट का था स्टूडेंट
  • क्लास से ब्रेक लेकर आया बालकनी
  • बालकनी में साढ़े तीन फीट की रेलिंग
Advertisment

Bhopal MCU Student Accident: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी (Makhanlal Chaturvedi National Journalism and Communication University) में एक गंभीर हादसा हो गया है। यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से एक स्टूडेंट नीचे गिर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दिव्यांस चौकसे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार यूनिवर्सिटी के जनसंचार (Master in Mass Communication) के पहले सेमेस्टर का स्टूडेंट है। दिव्यांश चौकसे रायसेन जिले का रहने वाला है। घटना गुरुवार, 30 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे की है। दिव्यांश स्टूडेंट दिव्यांश क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की ओर गया था। जिस बालकनी से दिव्यांश गिरा, वहां करीब साढ़े तीन फीट की रेलिंग लगी है।

[caption id="attachment_923144" align="alignnone" width="1196"]Bhopal MCU Student Accident यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से एक स्टूडेंट नीचे गिर गया।[/caption]

Advertisment

दिव्यांश के सिर, सीने और शरीर पर गंभीर चोटें

बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से स्टूडेंट दिव्यांश यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद छात्र और स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उसे फौरन गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। दिव्यांश को सिर, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आसपास के खंगाल रहे हैं सीसीटीवी फुटजे

रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पैर फिसलने से स्टूडेंट गिरा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं, ताकि पूरी घटना स्पष्ट हो सके। स्टूडेंट दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर 'NCERT ज्ञान' नाम से उसका अकाउंट है, जिसके पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Bhopal Firing: हिस्ट्री शीटर Salman ने युवक को मारी गोली और भाई पर तलवार से हमला, दोनों की हालत गंभीर

Advertisment

Bhopal Firing

भोपाल के थाना गौतम नगर क्षेत्र के रंभा नगर में फायरिंग की घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक को गोली लगी है, जबकि उसके भाई पर तलवार से हमला किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news bhopal bhopal news MP news bhopal Crime Makhanlal Chaturvedi University Bhopal Firing History Sheeter Salman Madhya Pradesh Bhopal Gautam Nagar Rambha Nagar firing Case Update Bhopal MCU Student Acciden Student Divyans Chouksey Bhopal MCU Student Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें