Advertisment

भोपाल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आज: यहां आम ट्रैफिक रहेगा बंद, जाम से बचना है तो अपनाएं ये रास्ते

Bhopal Matki Competition: भोपाल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आज: यहां आम ट्रैफिक रहेगा बंद, जाम से बचना है तो अपनाएं ये रास्ते

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Matki-Competition

Bhopal Matki Competition: राजधानी भोपाल में करोंद चौराहा पर मंगलवार 27 अगस्त को मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसके चलते करोंद चौराहा पर आम ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। आपको बता दें कि ऐसे में एयरपोर्ट की तरफ से जाने वाले लोगों को डायवर्ट रूट से आना-जाना पड़ेगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828301213101625621

यहां आम ट्रैफिक पूरी तरह से बंद

आपको बता दें कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता (Bhopal Matki Competition) का मुख्य कार्यक्रम करोंद चौराहे पर होगा। इसकी वजह से ही रूट डायवर्ट किया जा रहा है। करोंद चौराहा से गांधीनगर तक भारी वाहन, यात्री बसों का ट्रैफिक पूरी तरह से परिवर्तित रहेगा।

इतने बजे से डायवर्ट रहेगा रूट

मटकी फोड़ प्रतियोगिता के चलते भोपाल के करोंद चौराहे से गांधीनगर तक सभी प्रकार के 4 पहिया, 3 पहिया और 2 पहिया वाहन भी सुबह 10 बजे से परिवर्तित मार्ग से ही चलेंगे। जब तक कार्यक्रम खत्म नहीं हो जाता तब तक ये रूट पूरी तरह डायवर्ट रहेगा।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

करोंद चौराहे पर पीक आवर्स में 12000 से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। पुलिस ने ट्रैफिक में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए हेल्प लाइन नंबर- 0755-2677340, 2443850 जारी किया है। इस पर कॉल करके आप अपनी परेशानी को हल कर सकते हैं।

Advertisment

जाम से बचना है तो अपनाएं ये रास्ते

- अयोध्यानगर से एयरपोर्ट और गांधी नगर तरफ जाने वाले बड़े वाहन भानपुर रोटरी से बेस्ट प्राइस करोंद की तरफ परिवर्तित मार्ग से आ-जा सकेंगे।

- अब्बास नगर से गांधीनगर या एयरपोर्ट की तरफ आ-जा सकेंगें।

- छोटे और हल्के वाहन बेस्ट प्राइज, कृषि उपज मंडी, JP नगर तिराहा, DIG बंगला चौराहा, भोपाल टॉकीज चौराहा, लालघाटी से गांधीनगर की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।

- गांधीनगर से करोंद की तरफ आने के लिए सभी प्रकार के 4 और 2 पहिया वाहन नरसिंहगढ़ तिराहा, रॉयल मार्केट भोपाल टॉकिज, लालघाटी, छोला अंडर ब्रिज, जेपीनगर होकर भानपुर की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: निपटा लें जरूरी काम: भोपाल में इतने घंटे नहीं आएगी बिजली, यहां देखें शेड्यूल

hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर bhopal matki competition general traffic will remain closed here use these routes to avoid jam bhopal matki burst competition bhopal matki program matki burst competition matki competition भोपाल मटकी प्रतियोगिता यहां बंद रहेगा आम यातायात जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल भोपाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता भोपाल मटकी कार्यक्रम मटकी फोड़ प्रतियोगिता मटकी प्रतियोगिता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें