Advertisment

Bhopal Market Open : गुरुवार से खुलेंगे सभी बाजार, 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ' का दिया गया नारा

शहर में गुरुवार से सभी बाजार खुलेंगे। इसको लेकर आज फैसला लिया गया। प्रशासन और भोपाल प्रभारी मंत्री Bhopal Market Open विश्वास सारंग समीक्षा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया।

author-image
Bansal News
Bhopal Market Open : गुरुवार से खुलेंगे सभी बाजार, 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ' का दिया गया नारा

भोपाल। शहर में गुरुवार से सभी बाजार खुलेंगे। इसको लेकर आज फैसला लिया गया। प्रशासन और भोपाल प्रभारी मंत्री Bhopal Market Open विश्वास सारंग समीक्षा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया। चर्चा में ये कहा गया कि दुकान के सभी कर्मचारी को वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं होने पर दुकानें सील की जा सकती है। हालांकि शुरुआत मे कुछ दिन की छूट दी जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया बुधवार से मार्केट खुलेगा, लेकिन ग्राहकी नहीं होंगी। सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर फोकस होगा। इसके लिए नारा दिया गया है. 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ'। बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को अब जनता कर्फ्यू नहीं रहेगा। यानि की इस दिन भी बाकी दिनों की तरह दुकानें आदि खुल सकेंगी। अब सिर्फ रविवार को राजधानी लॉक रहेगी। रोजाना रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

Advertisment

सिनेमा जिम और कोचिंग संस्थान अभी भी रहेंगे लॉक
अनलॉक को लेकर जिला प्रशासन और व्यपारियों की आज बैठक में फैसला लिया गया कि गुरुवार से सभी बाजार खुलेंगे। इस शनिवार को भी बाजार खुल सकेंगे। रविवार को शहर पूरी तरह से बंद रहेगा। सिनेमा, जिम और कोचिंग संस्थान अभी भी लॉक रहेंगे। बुधवार को व्यपारियों का वेक्सीनेशन होगा। आज हुए निर्णय को लेकर जिला प्रशासन जल्द ही संशोधित आदेश जारी करेगा।

Thursday administration bhopal market open bhopal market open news decision Smart City office All markets will open All markets will open in bhopal Thursday Bhopal In-charge Minister Vishwas Sarang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें