Bhopal Manit: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल में 16 फरवरी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर माहौल अब भी गरमाया हुआ है। मैनिट प्रशासन ने छात्रों को नोटिस जारी किया है और विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। वहीं स्टूडेंट्स ने सीएम मोहन यादव को लेटर लिखा है।
मैनिट प्रशासन ने यह नोटिस किया जारी
मैनिट स्टूडेंट्स ने सीएम को लिखा लेटर
मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मैनिट प्रशासन छात्रों को कनवेंस नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण सीएम को लेटर लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ मैनिट भोपाल के डीन एकेडमिक कार्यालय ने भी आधिकारिक नोटिस जारी कर ताजा घटना पर कड़ा रुख अपनाया है।
खबर अपडेट हो रही है…