Advertisment

भोपाल मैनिट प्रशासन का छात्रों को नोटिस: विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी, स्टूडेंट्स ने CM को लिखा लेटर

Bhopal Manit: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर माहौल अब भी गरमाया हुआ है। मैनिट प्रशासन ने छात्रों को नोटिस जारी किया है और चेतावनी दी है। वहीं स्टूडेंट्स ने सीएम लेटर लिखा है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Manit

Bhopal Manit: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल में 16 फरवरी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर माहौल अब भी गरमाया हुआ है। मैनिट प्रशासन ने छात्रों को नोटिस जारी किया है और विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। वहीं स्टूडेंट्स ने सीएम मोहन यादव को लेटर लिखा है।

Advertisment

मैनिट प्रशासन ने यह नोटिस किया जारी

publive-image

मैनिट स्टूडेंट्स ने सीएम को लिखा लेटर

मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मैनिट प्रशासन छात्रों को कनवेंस नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण सीएम को लेटर लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ मैनिट भोपाल के डीन एकेडमिक कार्यालय ने भी आधिकारिक नोटिस जारी कर ताजा घटना पर कड़ा रुख अपनाया है।

खबर अपडेट हो रही है...

CM Mohan Yadav Bhopal Manit Bhopal Manit Administration vs Students Controversy Manit Administration Manit Students
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें