Bhopal Mango Festival Noor Jahan Sundarja Mangoes: भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित नाबार्ड कार्यालय के बाहर राज्य स्तरीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में 10 किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सबसे खास किस्म नूरजहां और सुंदरजा आम आकर्षण का केंद्र रहा। महोत्सव में करीब 50 क्विंटल से अधिक आम लाए गए। पहले दिन करीब दो क्विंटल से अधिक आम बिक गए।
खास किस्म का नूरजहां आम का उत्पादन अलीराजपुर जिले में ही होता हैं। यहां नूरजहां के दशकों पुराने अब सिर्फ तीन ही पेड़ बचे हैं। यह आम आकार और स्वाद के लिए पहचाना जाता है। इसका अधिकतम वजन 3 किलो ग्राम और कीमत उत्पादन से तय होती हैं। यह नग से बुक किया जाता है। इस बार प्रति नग नूरजहां आम 1600 रुपए तक बिका हैं। आंधी की वजह से इस सीजन में मुश्किल से सिर्फ 150 ही आम निकले थे।
यह खबर भी पढ़ें: MP Patwari RI Transfer 2025: एक ही तहसील से 33 पटवारी हटाए, 4 राजस्व निरीक्षकों का भी तबादला, 3 साल से जमे थे पटवारी
कहीं नहीं पनप रहा नूरजहां आम का पेड़
आम महोत्सव में पहुंचे अलीराजपुर के कैलाश जमरा पहले ही दिन पांचों नूरजहां आम बिक गए। कैलाश जमरा कहते हैं कि गुजरात और मध्यप्रदेश के कुछ ग्राहक बुकिंग पर आम खरीद चुके हैं। इसमी डिमांड दिल्ली से भी आई हैं। लेकिन आम नहीं होने से अगले साल के लिए बुकिंग कर ली है। इस किस्म के आम के पेड़ को लगाने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पनप नहीं पाया।
शुगर पेशेंट के लिए फायदेमंद सुंदरजा आम
रीवा से पहुंचे आशीष मिश्रा महोत्सव में जीआई टैग सुंदरजा आम लेकर आए। यह स्वाद में मिठा है लेकिन शुगर पेशेंट के लिए फायदेमंद है। पचने में भी आसान और कीमत भी 250 रुपए प्रति किलो हैं। 2020 में इस आम को जीआई टैग मिला। उसके बाद से मध्यप्रदेश सहित दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से डिमांड आने लगी है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Board Exam Date 2025: MP बोर्ड की 2nd परीक्षा के आवेदन का 11 जून को आखिरी मौका, फिर नहीं लिए जाएंगे applications
Madhya Pradesgh (MP) 12th and 10th Board Exam Date 2025 Update: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी 12वीं और हाईस्कूल 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक सिर्फ 65 फीसदी असफल छात्र ही आवेदन कर पाए हैं। ऐसे में एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। 35 प्रतिशत असफल छात्र अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। जिन्हें अब 11 जून तक आवेदन करना होगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…