Advertisment

Bhopal Gaushala: भोपाल में चार इमली के मंदिर परिसर में बनी गौशाला हटाने पहुंचे SDM, विरोध के बाद बैरंग लौटी निगम की टीम

Bhopal Gaushala: भोपाल के चार इमली इलाके के पार्क में बनी गौशाला को हटाने SDM पहुंचे। हिंदू कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Mandir Parisar Gaushala SDM Action Char Imli hindi news

हाइलाइट्स

  • चार इमली के मंदिर परिसर में गौशाला हटाने का विरोध
  • हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
  • SDM और नगर निगम की टीम खाली हाथ लौटी
Advertisment

Bhopal Gaushala: भोपाल के चार इमली के मंदिर परिसर में बनी अस्थाई गौशाला को हटाने का हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। SDM और नगर निगम की टीम को बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1952384408566260121

गायों को बारिश से बचाने के लिए अस्थाई गौशाला

चार इमली के मंदिर परिसर में गायों को बारिश से बचाने के लिए एक टीन शेड लगाया गया है। कलेक्टर के आदेश पर इस अस्थाई गौशाला को हटाने के लिए SDM और नगर निगम की टीम पहुंची थी। कार्रवाई का हिंदू संगठनों ने विरोध किया मौके पर नारेबाजी भी हुई।

शेड की नहीं थी परमिशन

हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता का कहना है कि शांति शिव मंदिर 50 साल से स्थापित है। 12-15 साल से गौशाला है। गायों की सेवा होती है। बारिश की वजह से कीचड़ हो जाता है। बारिश के लिए अस्थाई शेड बनाया है। नगर निगम का कहना है कि शेड हटाया जाएगा क्योंकि परमिशन नहीं है। गायों को भरकर ले जाने का भी आदेश है, लेकिन उसके लिए हम विरोध करेंगे।

Advertisment

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष ने ये कहा

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि चार इमली के शिव मंदिर में कैंपस के अंदर गाय रहती हैं। कलेक्टर और कमिश्नर साहब के आदेश हैं कि गायें भरकर ले जाई जाएंगी। गायों को जब्त करने की बात कर रहे हैं। सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट किया जा रहा है।

लौट गया प्रशासनिक अमला

विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अमला बिना कार्रवाई किए लौट गया। फैसला लिया गया कि टीन शेड हटाया जाएगा, लेकिन गायों को कहीं नहीं ले जाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में ज्वाइंट कलेक्टर के तबादले, 70 अधिकारी इधर से उधर

MP Joint Collector Transfer List: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 70 अफसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। सोमवार, 4 अगस्त की शाम जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार कई जिलों में तैनात ज्वाइंट कलेक्टर और अपर कलेक्टर को इधर से उधर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Bhopal Municipal Corporation Bhopal Gaushala Bhopal Char Imli Gaushala Action on Bhopal Gaushala Bhopal Gaushala SDM Action Protest against removal of Gaushala in Char Imli Protest against action of Bhopal Municipal Corporation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें