Advertisment

PM मोदी का भोपाल दौरा: 31 मई के महासम्मेलन को लेकर यह सड़कें रहेंगी डायवर्ट, जानें ट्रैफिक और पार्किंग का पूरा प्लान

Bhopal PM Programs Traffic Plan: भोपाल में 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के दौरान, राजधानी में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। प्रशासन ने इसको लेकर ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की विशेष योजना लागू की है।

author-image
Vikram Jain
PM मोदी का भोपाल दौरा: 31 मई के महासम्मेलन को लेकर यह सड़कें रहेंगी डायवर्ट, जानें ट्रैफिक और पार्किंग का पूरा प्लान

Bhopal Traffic Plan: 31 मई 2025 को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जंबूरी मैदान में होने वाले इस महासम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी लाखों महिलाओं को सशक्तिकरण का संदेश देंगे। इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक, पार्किंग और सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियाँ की हैं।

Advertisment

सम्मेलन के लिए भोपाल तैयार

भोपाल के जंबूरी मैदान में होने जा रहा यह सम्मेलन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती को समर्पित है। पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था (Bhopal Traffic Plan) को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है। कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 2.5 लाख महिलाएं शामिल होंगी। प्रशासन ने 5000 से अधिक बसों की व्यवस्था की है, जो विभिन्न जिलों से महिलाओं को लाएँगी। प्रशासन ने बसों की आवाजाही और पार्किंग के लिए तैयारियां की है।

[caption id="attachment_828293" align="alignnone" width="1093"]Bhopal Traffic Plan ऐसे पहुंचे वाहन जंबूरी मैदान[/caption]

भोपाल शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

भोपाल में इस सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन (Bhopal Traffic Plan) रहेगा, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर सहित कई जिलों से आने वाली बसों, दोपहिया, चारपहिया और वीआईपी वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद और वैकल्पिक मार्ग

Advertisment

जानें भोपाल में ट्रैफिक और पार्किंग का पूरा प्लान

  • इंदौर, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा से आने वाली बसें: खजूरी रोड → बकानिया डिपो → मुबारकपुर → लांबाखेड़ा → चोपड़ा कला → पटेल नगर बायपास → आनंद नगर → कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान।
  • राजगढ़, गुना, अशोकनगर से: मुबारकपुर जोड़ → लांबाखेड़ा जोड़ → चोपड़ा कला जोड़ → पटेल नगर बायपास → आनंद नगर → जंबूरी मैदान।
  • सागर, रायसेन, विदिशा से: पटेल नगर चौराहा → आनंद नगर → कार्यक्रम स्थल।
  • हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल से: 11 मील → मिसरोद रोड → आरआरएल तिराहा → एम्स → बरखेड़ा पठानी → सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग।
  • जबलपुर, नरसिंहपुर से: 11 मील → खजूरी कला जोड़ → एसओएस रोड → जंबूरी मैदान।
  • भोपाल शहर से: प्रभात चौराहा → आईटीआई तिराहा → पिपलानी पेट्रोल पंप → एनसीसी ग्राउंड और भेल दशहरा मैदान पार्किंग।

चार पहिया, दोपहिया व VIP वाहनों के लिए व्यवस्था

  • आम लोग: गोविंदपुरा टर्निंग → महात्मा गांधी तिराहा → सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग।
  • वीआईपी पास वाले वाहन: गोविंदपुरा टर्निंग → महात्मा गांधी चौराहा → अयप्पा मंदिर → गैस गोदाम → सेंट जेवियर स्कूल के सामने पार्किंग।
  • मीडिया वाहन: गोविंदपुरा टर्निंग से गैस गोदाम के बीच निर्धारित मीडिया पार्किंग।

ट्रैफिक दबाव वाले मार्ग (सुबह 6 बजे से डायवर्जन)

  • बोर्ड ऑफिस
  • गोविंदपुरा टर्निंग
  • अन्ना नगर
  • सद्भावना चौराहा
  • महात्मा गांधी चौराहा
  • सेंट जेवियर स्कूल
  • अवधपुरी तिराहा
  • पटेल नगर बायपास
  • आनंद नगर
  • रत्नागिरी तिराहा
  • पिपलानी पेट्रोल पंप
Advertisment

वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

[caption id="attachment_828292" align="alignnone" width="1300"]Bhopal Traffic Plan ऐसा रहेगी शहर का ट्रैफिक प्लान[/caption]

  • अवधपुरी → बीकानेर मिष्ठान → सुरभि इनक्लेव → ऋषिपुरम् → चर्च चौराहा → विजय मार्केट → बरखेड़ा → गुलाब उद्यान → डीआरएम ऑफिस → हबीबगंज अंडरब्रिज → 10 नंबर मार्केट।
  • पिपलानी/अयोध्या नगर → आईटीआई तिराहा → प्रभात चौराहा।

बसों और भारी वाहनों के लिए डायवर्जन

  • नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल: 11 मील → हबीबगंज नाका → ISBT, नादरा स्टैंड प्रतिबंधित।
  • सागर, छतरपुर, दमोह: पटेल नगर बायपास → 11 मील → हबीबगंज नाका → ISBT।
  • इंदौर से: हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी की ओर प्रवेश वर्जित।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा: मुबारकपुर → गांधी नगर → लालघाटी → हलालपुर।
  • सभी सीमावर्ती जिले: विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का प्रवेश डायवर्ट किया गया है।
Advertisment

ये भी पढ़ें:  अहिल्या वाहिनी महिला बाइक रैली: भोपाल में CM मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से भव्य आयोजन को दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें:   MP NEWS: ‘स्वयं के व्यय से और अपनी मनचाही जगह पर..’ वॉट्सएप स्टेटस पर आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला डॉक्टर सस्पेंड

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
pm modi bhopal visit bhopal traffic diversion Traffic Plan bhopal traffic and parking plan PM Modi program bhopal traffic plan devi ahilyabai holkar 300th birth anniversary Women Empowerment Conference Jamboree Maidan Bhopal Parking Plan Bhopal Ahilyabai Holkar Jayanti Bus Routes Bhopal Event PM Modi Jamboree Maidan program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें