Advertisment

PM Modi Bhopal Visit: बैतूल की प्राचीन धातु कला को मिला राष्ट्रीय सम्मान, CM मोहन ने PM मोदी को भेंट की "पुष्पक" कलाकृति

author-image
Vikram Jain
PM Modi Bhopal Visit: बैतूल की प्राचीन धातु कला को मिला राष्ट्रीय सम्मान, CM मोहन ने PM मोदी को भेंट की

Betul Pushpak Artwork: लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ को संबोधित किया। जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम ने मध्य प्रदेश को विकास कार्यों की सौगात दीं। इस आयोजन ने बैतूल की प्राचीन जनजातीय कला को राष्ट्रीय मंच पर नया गौरव प्राप्त हुआ है।

Advertisment

पीएम मोदी को भेंट की कलाकृति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को बैतूल की विश्वविख्यात भरेवा धातु शिल्प (ढोकरा कला) से निर्मित ‘पुष्पक’ कलाकृति भेंट की, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। इस कार्यक्रम का आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था।

publive-image

भरेवा धातु शिल्प की अनोखी कला

बैतूल की प्राचीन जनजातीय हस्तकला को ‘पुष्पक’ कलाकृति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। भरेवा शिल्प, जिसे ढोकरा आर्ट के नाम से जाना जाता है। इस गांव को अब ‘क्राफ्ट विलेज’ के रूप में पहचान मिल चुकी है। यह कला मोम ढलाई तकनीक पर आधारित है। इसमें मधुमक्खी के छत्ते से मिलने वाली मोम के इस्तेमाल कर मूर्ति तैयार की जाती है। फिर मूर्ति पर मिट्टी की परत चढ़ाकर उसे आग में पकाया जाता है। आग में तपाने के बाद उसमें पिघली पीतल डाली जाती है। आखिर में पिघली हुई पीतल धातु से आकर्षक और मनमोहक कलाकृति तैयार की जाती है।

50 परिवारों का कला से जुड़ाव

आदिवासी बाहुल्य जिले बैतूल के टिगरिया गांव में यह कला पीढ़ियों से विकसित हो रही है। इस जनजातीय कला के लिए फेमस टिगरिया गांव के 50 परिवार इस कला जुड़े हैं, जिनका नेतृत्व प्रसिद्ध कलाकार बलदेव वाघमारे कर रहे हैं। वे इस हस्तकला का संरक्षण में लगातार कार्य कर रहे हैं। वे 200 से अधिक कारीगरों के साथ इस धरोहर को आगे बढ़ा रहे हैं। इस कला को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पहचान मिल चुकी है।

Advertisment

publive-image

मुख्यमंत्री को पसंद आई थी 'पुष्पक' कलाकृति

प्रसिद्ध कलाकार बलदेव वाघमारे जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, बलदेव ने बताया कि पिछले दिनों बैतूल के सारनी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस कार्यक्रम में सीएम उनके स्टॉल पर कलाकृतियां देखने आए थे। इस दौरान उन्हें यह 'पुष्पक' कलाकृति ने बेहद पसंद आई थी, इसके बाद उन्होंने इसे पीएम मोदी को भेंट करने के लिए पसंद किया था। अब शनिवार को पीएम को यह अद्भुत कलाकृति भेंट की गई। यह न केवल कला का सम्मान था, बल्कि जनजातीय प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का ऐतिहासिक क्षण भी था।

ये खबर भी पढ़ें...PM Modi Bhopal Speech: महिला महासम्मेलन में बोले पीएम मोदी- ड्रोन दीदी बनकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही महिलाएं

वैश्विक मंचों पर भी छाई कलाकृति

कलाकार बलदेव वाघमारे को कालिदास अकादमी सम्मान और विश्वकर्मा पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। उनकी ढोकरा कला पर आधारित कलाकृतियों को वैश्विक मंचों पर स्थान मिल चुका है। इससे पहले अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थी। इस कला के संरक्षण में बैतूल जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

विंध्य को बड़ी सौगात: PM मोदी ने किया सतना एयरपोर्ट का शुभारंभ, महिलाओं ने भरी पहली उड़ान, जानें Airport की खास बातेंं

publive-image

Satna Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मई) भोपाल के जंबूरी मैदान से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रदेशभर से आई दो लाख से अधिक महिलाएं भी मौजूद थीं। अब इन दोनों हवाई अड्डों के चालू होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। दोनों एयरपोर्ट्स से अब क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
pm modi bhopal visit CM Mohan Yadav ahilyabai holkar devi ahilyabai holkar 300th birth anniversary pm modi madhya pradesh visit PM Modi speech on Devi Ahilyabai Bhopal pm modi gift PM Modi Betul Pushpak Artwork Betul Pushpak Artwork Artwork Dhokra Art Bharewa Metal Craft Betul Tribal Art Pushpak Sculpture Craft Village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें