/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-Mahila-Congress-Meeting.webp)
हाइलाइट्स
महिला कांग्रेस की बैठक में तीखी बहस
अलका लांबा ने कहा इन्हें जूते मारकर बाहर निकालिए
अपने पिता की बेटी हैं तो दिखाएं जूता मारकर
Bhopal Mahila Congress Meeting: भोपाल में मंगलवार को हुई मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में फर्जी नियुक्तियों की बात पर तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने प्रदेश महामंत्री मधु शर्मा के जूता मारकर बाहर करने की बात कह दी। इस बात पर नाराज होकर मधु शर्मा मीटिंग से बाहर निकल आईं और बोलीं कि अगर गाड़ न दिए तो हम अपने पिता की बेटी नहीं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1813458108922180042
आपको बता दें कि प्रदेश कार्यालय में अलका लांबा पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक ले रही थीं। जब परिचय हो रहा था तो उस समय 58 महिला पदाधिकारियों में से सिर्फ 19 ही मौजूद थीं। इस पर प्रदेश महामंत्री मधु शर्मा ने कहा कि लिस्ट में हमारा नाम तो है ही नहीं। ये बात जूता मारने तक पहुंच गई।
इस बात पर हुई तू-तू-मैं-मैं
मधु शर्मा: आपने ही हमें नियुक्ति पत्र दिया था। पार्टी ने 2 साल से जो जिम्मेदारी दी है, वहीं निभा रहे हैं। लेकिन फिर भी हमारा नाम सूची में क्यो नहीं है?
अलका लांबा: यहां बहुत पद फर्जी दे रखे हैं। आपका नाम नहीं है, बाहर जाइए।
मधु शर्मा: जब नियुक्ति फर्जी है, तो बुलाया ही क्यों? हम क्या यहां जूते खाने आए हैं?
अलका लांबा: जूता खाने लायक ही हैं आप, इन्हें जूते मारकर बाहर निकाल दीजिए।
मधु शर्मा: अगर आप अपने पिता की ही बेटी हैं, तो मारकर दिखाएं जूता। एक ब्राह्मण और विंध्य की बेटी आप जूता मारकर दिखाइए।
विभा पटेल: आप चुप हो जाइए।
अलका लांबा: इन्हें बाहर निकालिए। ऐसे लोगों को पार्टी से भी बाहर करिए।
मधु शर्मा: हम जो बोलते हैं, तो आपको सुनना पड़ेगा, लेकिन आप गाली देंगी तो कोई नहीं सुनेगा। आप पार्टी की मालिक हैं तो निकालकर दिखाइए। इतनी किसी में हिम्मत नहीं कि हमें जूता मार सके। जाऊंगी तो मैं खुद अपनी मर्जी से। किसी में इतना दम नही कि निकाल दे।
अर्जुन सिंह के जमाने से कांग्रेस में हूं- मधु शर्मा
वहीं मधु शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही हूं। मैं अर्जुन सिंह के जमाने से कांग्रेस में हूं। सीनियर हूं। ये अलका लांबा तो आज आई है। 10 बार आप पार्टी में गईं, यहां गईं, वहां गईं। इनका तरीका ठीक नहीं, अव्यावहारिक महिला हैं। वहीं, मधु शर्मा के आरोपों पर अलका लांबा जवाब देने से बचती नजर आईं।
बीजेपी ने पूछा- ये है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान
वहीं मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब महिला कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक में कांग्रेस नेता मधु शर्मा को जूते मारकर बाहन निकाले की बात सामने आई है।
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1813176714803224946
ये है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान। इस तरह किया जा रहा है महिलाओं का सम्मान।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Route Diverted: भोपाल में निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक से बचने के लिए यहां चेक करें रूट डायवर्ट की लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें