/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QMlGAC5g-Bhopal-Suicide-Case.webp)
Bhopal Suicide Case
हाइलाइट्स
भोपाल में विवाहिता ने किया सुसाइड
पति के तलाक के नोटिस से थी डिप्रेशन में
पति, दो गर्लफ्रेंड्स पर प्रताड़ना का आरोप
Bhopal Suicide Case: भोपाल में एक विवाहिता ने बुधवार, 17 सितंबर की शाम घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार, 18 सितंबर को दोपहर में पीएम के बाद उसका शव परिजन को सौंप दिया गया। उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें डॉक्टर पति, उसकी तीन बहनों, मां और देवर सहित पति की दो गर्लफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने का जिक्र किया है।
शादी को 14 साल हुए, कोई संतान नहीं थी
जानकारी के मुताबिक, किरण मीणा (35) और डॉक्टर संजय देशवानी की शादी को 14 साल हो चुके हैं। वह सेम कॉलेज से एमए इंग्लिश लिट्रेचर की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार शाम को 6 बजे किरण घर में अकेली थी, तभी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घर वालों ने कॉल किया, कॉल नहीं पिक करने पर भाई चेक करने पहुंचा। जहां शव फंदे पर लटका मिला। किरण ने सुसाइड अपने पिता के घर अयोध्या नगर में में किया है। उसे कोई संतान नहीं थी। जिसे लेकर वह परेशान थी।
[caption id="attachment_897557" align="alignnone" width="879"]
सुसाइड करने वाली विवाहिता किरण मीणा और उसका डॉक्टर पति संजय देशवानी।[/caption]
2 पेज के सुसाइड नोट में लिखा - मेरे आखिरी शब्द
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Note1-300x227.webp)
मैं लिखना तो बहुत चाहती हूं, लेकिन पति और उसके घरवालों ने मुझे केवल सुसाइड नोट लिखने लायक छोड़ा है।
मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति, उसके घर वाले और उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं।
पति डॉक्टर संजय देशवाली, उसका भाई दुर्गा प्रसाद देशवाली, मां कल्लो बाई, बहनें मथुरा, लता, ममता और निजी बैंक में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड और उसकी कजिन यह सब मेरी मौत के जिम्मेदार हैं।
पति की फैमिली बच्चे नहीं होने को लेकर मुझे टॉर्चर करती है। ये लोग पति की दूरी शादी कराने पर तुले हैं।
संजय मुझ से बात भी नहीं करते और तलाक चाहते हैं। अब मैं और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए यह कदम उठाने जा रही हूं। मेरी हिंदी राइटिंग अच्छी नहीं है, सॉरी मेरी लाश और मेरा सारा सामान और इस फ्लैट की चाबी मेरे मम्मी-पापा को दे देना।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/note-2-300x228.webp)
मेरे मरने के बाद मेरी हर चीज पर मम्मी और पापा का हक होगा। लव यू मम्मी पापा। सब अपना खयाल रखना।
मैं एक बहुत बुरी बेटी हूं...सॉरी।
मेरा अंतिम संस्कार सिर्फ अपनी बेटी के रूप में करना, मेरे ही पैसे का इस्तेमाल कर अंतिम संस्कार करना। स्कूटी पी-1 पार्किंग में है।
पिता बोले- तलाक के नोटिस से दुखी थी
किरण के पिता कुंजीलाल ने बताया कि बेटी को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। दामाद आयुर्वेदिक डॉक्टर है। शादी के लंबे समय बाद भी दोनों की कोई संतान नहीं थी। इसी बात को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। दामाद ने पिछले दिनों उसे तलाक का नोटिस दिया था। इसी बात को लेकर बेटी डिप्रेशन में थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में युवती की दबंगई का Video वायरल: युवक को जड़े थप्पड़, बोली- तुझे तो मारकर ही खुश होंगी, जानें क्या है वजह
दामाद लापता, अयोध्या नगर थाने में शिकायत
पिता ने आगे बताया, अगले महीने 16 तारीख को इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होना थी। इससे पहले ही बेटी ने सुसाइड कर लिया। वहीं, दामाद 11 सितंबर को बेटी को हमारे घर छोड़कर चला गया था। इसके बाद से ही वह लापता है। उसकी गुमशुदगी की शिकायत हमारी ओर से थाना अयोध्या नगर में की गई थी। एसआई दिनेश शर्मा के पास यह केस है।
गुरुवार की दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद किरण का शव उसके मायके वालों को सौंप दिया गया है। इस दौरान ससुराल पक्ष की ओर से हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में कोई नहीं पहुंचा।
MP Model Suicide Case: मॉडल सुसाइड केस में लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार, सूरत में करती थी मॉडलिंग, ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी
Madhya Pradesh Gujarat Model Sukhpreet Kaur Suicide Case: मध्यप्रदेश के शिवपुरी की 19 वर्षीय मॉडल सुखप्रीत कौर सुसाइड मामले में पुलिस ने लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। सुखप्रीत सूरत में मॉडलिंग करती थी। सुखप्रीत का लिव-इन पार्टनर से ब्रेकअप हो गया था, लेकिन फिर भी वह सुखप्रीत को ब्लैकमेल करता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gujarat-Model-Sukhpreet-Kaur-2.webp)
चैनल से जुड़ें