Advertisment

Bhopal LSD Drug: खतरनाक ड्रग्स का ऑनलाइन ऑर्डर, 'डाकिया' बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच, छात्र गिरफ्तार, ऐसे मंगाई नशे की खेप

भोपाल में क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ड्रग्स ऑर्डर वाले स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम के जरिये ग्राहकों तक ड्रग्स पहुंचाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal LSD Drug: खतरनाक ड्रग्स का ऑनलाइन ऑर्डर, 'डाकिया' बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच, छात्र गिरफ्तार, ऐसे मंगाई नशे की खेप

हाइलाइट्स

  • क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई।
  • खतरनाक LSD ड्रग्स के साथ स्टूडेंट गिरफ्तार, केस दर्ज।
  • केरल के नेटवर्क से ऑनलाइन मंगाई थी नशे की खेप।
Advertisment

Bhopal LSD Drug Case: राजधानी भोपाल में नशे की तस्करी का चौंकाने वाला मामला वाला सामने आया है। यहां क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग दिल्ली की संयुक्त टीम ने खतरनाक LSD ड्रग्स के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने ऑनलाइन ड्रग्स ऑर्डर करने वाले 19 साल के छात्र को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम 'डाकिया' बनकर पहुंची थी। आरोपी छात्र इस ड्रग को टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को बेचता था और नशे की खेप डाक से मंगवाता था। बरामद 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1940411006817280314

डाकिया बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच

राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत एक 19 वर्षीय छात्र को ऑनलाइन ड्रग्स मंगवाने के आरोप में फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी एक वेबसाइट के जरिए नशे की खेप पार्सल के माध्यम से मंगवाता था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने खुद को 'डाकिया' बनाकर पार्सल की डिलीवरी दी और मौके पर ही छात्र को रंगे हाथों पकड़ लिया।

टेलीग्राम के जरिए ड्रग्स की सप्लाई

मामला भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र का है, जहां एक 19 वर्षीय छात्र करण शर्मा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया। आरोपी केरल से LSD ड्रग्स ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मंगवाता था और फिर उसे टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप पर ग्राहकों तक पहुंचाता था। आरोपी ने केरल के एक नेटवर्क से नशे की खेप मंगाई थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...सावन से पहले एमपी में उठी होटलों पर नेमप्लेट जरूरी करने की मांग, धार्मिक संगठनों ने उठाई आवाज

केरल से डाक के जरिए मंगाई ड्रग्स

एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि क्राइम ब्रांच को मिली थी कि भोपाल में एक युवक केरल से डाक के जरिए एलएसडी ड्रग्स मंगवा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने निगरानी शुरू की। बुधवार को चांदबड़ रोड स्थित सिकंदरी सराय पोस्ट ऑफिस में एक संदिग्ध पार्सल पहुंचा, जो 19 साल के करण शर्मा के नाम पर दर्ज था। जैसे ही करण पार्सल लेने पहुंचा, टीम ने फिल्मी अंदाज में उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुद स्वीकार किया कि पार्सल में मादक पदार्थ मौजूद है। जिसमें से 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद हुई।

publive-image

यूट्यूब से सीखा था तरीका

क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए चांदबढ़ निवासी आरोपी करण शर्मा ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने यूट्यूब से ड्रग्स मंगवाने का तरीका सीखा था। यही नहीं, वह इससे पहले भी दो बार केरल से एलएसडी ड्रग्स मंगवा चुका है।

Advertisment

इस बार जैसे ही उसने पार्सल मंगवाया, पुलिस पहले से सतर्क थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने खुद 'पोस्टमैन' बनकर आरोपी को पार्सल थमाया। करण ने जैसे ही रिसीविंग पर साइन किया, उसे रंगे हाथों धर दबोचा गया।

LSD सबसे खतरनाक ड्रग्स में शामिल

इस कार्रवाई में आरोपी से 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग्स बरामद की गई है। एलएसडी को दुनिया की सबसे खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग्स में से एक माना जाता है। इसकी छोटी-सी खुराक भी व्यक्ति की सोच, चेतना और वास्तविकता का भेद मिटा देती है। पुलिस ने आरोपी पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP NEWS: बीमारी ठीक होने का झांसा देकर धर्मांतरण का दबाव, हिंदू दंपत्ति से ठग लिए जेवर और 2 लाख रुपए, VHP ने किया हंगामा

publive-image

Jabalpur Religion Conversion Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू दंपत्ति को बेटी की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके कीमती जेवर और करीब दो लाख रुपए भी हड़प लिए।इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ndps act Bhopal LSD drug case Kerala Drug parcel Telegram drug network Kerala Drug online drugs order Bhopal Crime Branch drugs action Bhopal LSD drugs Crime Branch action Drug online orders Postal drug smuggling Narcotics control action Telegram based drug deal Bhopal LSD drug student arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें