राजधानी भोपाल में हुए लव-जिहाद और रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है…बंसल न्यूज को मिली राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट में पीड़िता ने अपनी आपबीती बयान की है..रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं…पीड़िता ने बताया कि आरोपी साद और फरहान लड़कियों को पहले ड्रग्स देते थे…फिर उनके साथ रेप करते थे…साथ ही कहा कि कपड़े नहीं उतारने पर आरोपी मारपीट भी करते थे…वहीं आरोपी फरहान पीड़िता पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था…उसे बुर्का पहनने और इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करता था….वहीं अब मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कॉलेज की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं…आयोग ने कॉलेज प्रशासन को गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा है कि कॉलेज में दस्तावेजों का रखरखाव बेहद लापरवाही से किया जाता है…इतना ही नहीं, कॉलेज प्रशासन मामले को दबाने और समझौता कराने में जुटा रहा…रिपोर्ट में सिफारिश की गई कि आरोपियों पर संगठित अपराध के तहत केस दर्ज किया जाए…और उनकी फंडिंग की भी जांच होनी चाहिए…