Advertisment

Bhopal Love Jihad Rape Scandal: मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा, एक की रिमांड बढ़ी

MP Bhopal College Hindu Girl Students Love Jihad Rape Case Update: भोपाल लव जिहाद रेप केस में एक नया खुलासा सामने आया है। जिसमें केस से जुड़े इंजीनियरिंग कॉलेज की बड़ी लापरवाही मिली है।

author-image
sanjay warude
Bhopal College Love Jihad Rape Case

हाइलाइट्स

  • कॉलेज में महिला सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी मिले
  • विशाखा कमेटी की कोई कार्रवाई दर्ज नहीं मिली
  • बाकी पक्षों के बयान लेने भी जाएगी आयोग की टीम
Advertisment

Bhopal College Love Jihad Rape Case: भोपाल लव जिहाद रेप केस के मामले में शामिल अशोका गार्डन पुलिस ने मंगलवार, 6 मई को मुख्य आरोपी फरहान खान, नबील खान और अली को जेल भेज दिया है। जबकि जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी साहिल को रिमांड पर लिया है।

अशोका गार्डन पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने मुख्य आरोपी फरहान खान, नबील खान और अली को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। केस से जुड़े एक अन्य आरोपी साहिल को जहांगीराबाद पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से साहिल की 8 मई तक की पुलिस रिमांड मिली है। पुलिस पीड़िताओं के बयान और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

कम अटेंडेंस पर भी आरोपी को परीक्षा में बैठाया

राष्ट्रीय महिला आयोग (Women National Commission) की तीन सदस्यीय टीम ने कल यानी सोमवार, 5 मई को केस से जुड़े भोपाल के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज का भी दौरा किया। जहां इस मामले का मुख्य आरोपी फरहान खान एमबीए कर रहा था। यहां टीम को दौरे में आरोपी की अटेंडेंस (Attendance) का सही रिकॉर्ड नहीं मिला है। यहां जांच में सामने आया कि अटेंडेंस कम होने पर भी मुख्य आरोपी फरहान खान को 55 हजार रुपए तक स्कॉलरशिप (scholarship) जारी की जा रही थी। जिस पर टीम ने प्रबंधन को फटकारा।

Advertisment

महिला सुरक्षा के इंतजाम भी नाकाफी

शार्ट अटेंडेंस के बाद भी मुख्य आरोपी फरहान खान को परीक्षा (Examination) में बैठने दिया गया था। जांच में टीम को कालेज में महिला सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी मिले। जिस पर टीम ने कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। जांच टीम ने प्रबंधन के अधिकारियों से मुलाकात की। जिसमें आरोपी और छात्राओं के लव जिहाद व रेप केस पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: MP के किसानों के लिए जरूरी खबर, खाद, मशीन के हिसाब से तैयार होंगे एग्री क्लस्टर, बन गया पूरा प्लान.!

विशाखा कमेटी में कोई कार्रवाई

आयोग की टीम की जांच में यह भी सामने आया है कि छात्राओं का उत्पीड़न (Hindu Girl Students) की शिकायतों के लिए कॉलेज में एक विशाखा कमेटी (Vishakha Committee) बनाई गई है। लेकिन यह कमेटी सिर्फ नाम के लिए बनी है। यहां किसी भी मामले में अभी तक कोई कार्रवाई तक नहीं की गई।

Advertisment

रेप पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जाएंगे

आयोग की टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण के साथ पूरा क्राइम सीन को भी देखा। आयोग रेप पीड़िताओं और उनके परिवार से मिलकर मामले में बयान दर्ज कर सकती हैं। मामले से जुड़े सभी पक्षों को भी सुना जाएगा।

MP Board 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 17 जून से शुरू होगी परीक्षा

MP Board Supplementary Exam 2025 Dates

MP Board Supplementary Exam 2025 Dates: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board Secondary Education) वर्ष 2025 में हाईस्कूल (High school) और हायर सेकंडरी (Higher secondary) में असफल (failed) रहे छात्रों को दूसरा मौका दे रहा है। इसमें अपनी सफलता से नाखुश छात्र भी अंक बढ़ाने के उद्देश्य से दोबारा मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindinews bhopalnews BhopalRapeCase BhopalLoveJihad LoveJihadRapeCase MPSITPolice BhopalLoveJihadRapeScandal Farhan KhanCollegeScholarship MPBhopalCollege HinduGirlStudents BhopalCollegeLoveJihad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें