हेडलाइंस
-
“लव-जिहाद केस में फरहान के खातों से लाखों की फंडिंग की जांच तेज”
-
“महिला आयोग ने जताई नेटवर्क की आशंका, SIT ने बढ़ाई निगरानी”
-
“पुरानी गाड़ियों के कारोबार की आड़ में पैसों का खेल?”
Bhopal Love Jihad : मध्य प्रदेश की राजधानी में कॉलेज छात्राओं से जुड़े कथित लव-जिहाद मामले में फंडिंग के एंगल की जांच अब तेज हो गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम ने हाल ही में सौंपी गई अपनी जांच रिपोर्ट में इस पहलू की गंभीरता से जांच करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम अब मुख्य आरोपी फरहान के बैंक खातों की गहनता से जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, फरहान के खातों से किए गए लेनदेन का ब्योरा सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये की रकम होने का दावा किया जा रहा है। यह लेनदेन पिछले दो से तीन वर्षों के भीतर का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खातों की जानकारी निकाली जा रही है और जो भी लेनदेन सामने आएगा, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी रिपोर्ट में एक संगठित नेटवर्क की आशंका जताई है। आयोग का मानना है कि इस मामले के पीछे एक बड़ा और सुनियोजित गिरोह हो सकता है। इसी रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी ने जांच की दिशा फंडिंग और नेटवर्क की ओर मोड़ी है।
ये भी पढ़ें: MP-CG Weather: CG में दो दिन तक बारिश के आसार, आपके जिले में भी हो सकता है ऑरेंज अलर्ट…
एसआईटी की जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी फरहान पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता था। पुलिस को संदेह है कि उसके बैंक खातों में आया पैसा इसी कारोबार से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह धन किसी अन्य गतिविधि से तो नहीं आया। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले से जुड़ी और जानकारियां सामने आने की संभावना है।