Advertisment

अमन से की शादी निकला इश्तियाक: बच्चे होने के बाद पुलिस में शिकायत, आरोपी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम में गिरफ्तार

Bhopal Love Jihad Case Update: भोपाल में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां इश्तियाक अहमद ने अमन नाम से महिला सब इंस्पेक्टर से शादी की। बच्चों के जन्म के बाद सच्चाई सामने आने पर दर्ज हुई FIR.

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Love Jihad Case Update

हाइलाइट्स

  • आरोपी इश्तियाक ने अमन बन की थी शादी
  • इश्तियाक ने मदद का भरोसा दिया और एसआई को फंसाया
  • दो महीने पहले एसआई के घर पहुंचकर की मारपीट, FIR
Advertisment

Bhopal Love Jihad SI Case : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेप और लव जिहाद में रोजाना नये खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें इश्तियाक नाम से युवक ने खुद को अमन बताकर महिला एसआई ( SI )से शादी कर ली थी। बच्चे होने के बाद आरोपी की करतूत सामने आई और पुलिस में शिकायत हुई।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी इश्तियाक अहमद ने अमन बनकर महिला सब इंस्पेक्टर से कुछ साल पहले शादी की। जब पीड़िता को पता चला कि उसका पति हिंदू नहीं मुस्लिम (इश्तियाक अहमद) है। तो पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। महिला रायसेन जिले सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है।

इश्तियाक की SI से भोपाल में हुई मुलाकात

रायसेन जिले के एसपी पंकज पांडे ने बताया कि फरियादी महिला सब इंस्पेक्टर की आरोपी से भोपाल में मुलाकात हुई थी, जिसने खुद को जहांगीराबाद में कैफे चलाने वाला बताया। उस समय फरियादी आरक्षक थी और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

Advertisment

ऐसे फंसाया महिला एसआई को

उस समय आरोपी ने उसे मदद का आश्वासन दिया था। फिर दोनों ने शादी कर ली। बाद में फरियादी ने एसआई की परीक्षा पास की। 2020 में पीड़िता के घर पर पति के नाम से एक पत्र आया, तब पता चला कि असली पति का नाम अमन नहीं, बल्कि इस्तियाक अहमद है। शादी और बच्चे के होने के कारण वह आरोपी के साथ रहने को मजबूर थी, लेकिन जब आरोपी ने मारपीट शुरू की, तो वह अलग रहने लगी।

ये भी पढ़ें:  सतना में पुलिस पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार: शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस का फायर बदमाश के पैर में लगा, SHO बाल-बाल बचे

महिला SI के घर पहुंच कर आरोपी ने की मारपीट

फरवरी में आरोपी इस्तियाक रायसेन जिले में रह रही पीड़ित के घर पहुंचा और उसके मारपीट की। इसके बाद पीड़िता और महिला एसआई ने थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज लिया था। जांच के बाद धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisment

Bhopal Sex Scandal: लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर, पिस्टल छीनने की कोशिश, पैर में लगी गोली

Bhopal Sex Scandal Farhan Khan Short Encounter Sehore police crime scene

Bhopal Sex Scandal Farhan Khan Short Encounter: भोपाल सेक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। फरहान खान ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की। फरहान ने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की। झूमाझटकी में उसके पैर में गोली लगी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Love Jihad Bhopal Love Jihad Case Update woman sub inspector case Ishtiaq Ahmed Aman Raisen police case Bhopal rape case 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें