/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Rape-Case-Women-National-Commission-Investigation.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल लव जिहाद केस में नया अपडेट
- राष्ट्रीय महिला आयोग ने बनाई जांच समिति
- 3 से 5 मई तक भोपाल का दौरा करेगी समिति
Bhopal Rape Case Women National Commission Investigation: भोपाल के चर्चित निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ लव जिहाद (love jihad) के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (National WomenCommission) ने संज्ञान लिया है। आयोग की ओर से 3 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। 3 से 5 मई के बीच जांच समिति भोपाल (Bhopal) दौरा करने आएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग इस गंभीर मामले को लेकर चिंतित है। आयोग अध्यक्षा विजया रहाटकर ने संज्ञान (सुओ मोटो एक्शन) लेते हुए संबन्धित अधिकारियों को जल्द कारवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन घटना से संबन्धित सामने आ रहे तथ्यों की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति (इंक्वायरी कमिटी) का गठन किया है।
पूर्व DGP की अध्यक्षता में होगी जांच
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा गठित जांच समिति में पूर्व DGP निर्मल कौर को अध्यक्ष मनोनित किया है। पूर्व DGP निर्मल कौर (NirmalKaur) की अध्यक्षता में समिति सदस्यों द्वारा सभी पक्षों से मुलाकात की जाएगी। पीड़ित छात्राओं सहित अन्य से पूछताछ और जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट जांच समिति द्वारा आयोग को सौंपी जाएगी।
जांच समिति में ये सदस्य शामिल
झारखंड की सेवानिवृत्त IPS अधिकारी व पूर्व डीजीपी निर्मल कौर जांच समिति की जांच समिति की अध्यक्ष।
जबलपुर उच्च न्यायालय की अधिवक्ता निर्मला नायक जांच समिति की सदस्य।
राष्ट्रीय महिला आयोग अवर सचिव आशुतोष पांडेय जांच समिति की सदस्य।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dq8lLMqY-Bhopal-Rape-Case.webp)
ये भी पढ़ें: भोपाल रेप लव जिहाद केस: कोर्ट कैंपस में वकीलों ने आरोपियों के साथ की मारपीट, पुलिस पर लगाया भगवा पहनाने का आरोप
ऐसी होगी इंक्वायरी कमिटी की जांच
यह जांच समिति घटना से जुड़ी कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए संबंधित अधिकारियों, पीड़ित छात्राओं, उनके परिवारजनों और अन्य संबन्धित लोगों से मुलाकात करेगी। सभी पक्षों से बातचीत के आधार पर समिति अपनी रिपोर्ट में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी सुझ सुझाव देगी। आयोग पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।
यह है पूरा मामला
भोपाल पुलिस ने आरोपी फरहान खान (Farhan Khan), साद मैकेनिक (Sad Mechanic), साहिल खान (Sahil Khan) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कोलकाता के अबरार और बिहार (Bihar) के नबील अब भी फरार है। फरहान के मोबाइल से छह लड़कियों से बर्बरता के वीडियो मिले है। पन्ना निवासी साहिल भोपाल अशोका गार्डन में डांस क्लास (Dance class) में हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाकर मोबाइल (Mobail) में आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable video) बनाता था। साद मैकेनिक छात्राओं लाने-ले जाने का काम करता था। कोलकाता के अबरार के भोपाल स्थित कमरे में भी लड़की से रेप किया गया था। हालांकि वह पढ़ाई बीच में छोड़कर वापस लौट गया। नबील पर लड़कियों को बदनाम कराने का आरोप है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 12 जिलों में बुधवार तक चलेगी तेज हवाएं, 2 मई से 42 जिलों में बारिश का अनुमान
छात्राओं को झूठे प्रेम जाल में फंसाया
भोपाल के एक कॉलेज में कुछ छात्रों ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू (Hindu) बनकर कई छात्राओं को अपने झूठे प्रेम में फंसाया और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने दुष्कर्म की वीडियो बनाकर पीड़ित छात्राओं को ब्लैकमेल भी किया। आरोपियों के खिलाफ फिर एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। मामले की शिकायत के लिए चार छात्राओं ने शिकायत की है।
ब्लैकमेल कर अन्य दोस्तों से मिलाया
आरोपियों द्वारा छात्राओं पर दबाव बनाया गया कि वे अपनी परिचित अन्य लड़कियों की भी इन आरोपियों से दोस्ती करवाएं और नहीं तो उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरन करने की धमकी दी। आरोपियों द्वारा बहुत सी लड़कियों को ऐसे ही शिकार बनाया गया है।
केस से जुड़ी पांचवीं छात्रा भी आई सामने
भोपाल जोन 2 डीसीपी संजय अग्रवाल की शिकायत पर नाम गोपनीय रखने की अपील के बाद लव जिहाद वाले केस में शिकायत के लिए पांचवीं छात्रा भी सामने आई हैं। छात्रा ने फरहान खान, साहिल, साद सहित अन्य पर बर्बरता और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
MP तबादलों से रोक हटी, 1 से 30 मई तक होंगे ट्रांसफर, 200 पद तक के लिए 20%, 2 हजार से ज्यादा में 5%
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oMNnswGm-MP-Cabinet-Meeting-Update.webp)
MP Cabinet Meeting: सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 29 अप्रैल को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसले में कर्मचारियों- अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक को हटा दिया गया है। ये तबादले 1 मई से 30 मई के बीच हो सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें