Advertisment

भोपाल लव जिहाद: सामने आए तो शादी नहीं होगी, 3 छात्राओं ने सामने आने से किया इंकार, महिला आयोग भी करेगी पूरे केस की जांच

Bhopal Love Jihad Case Update: भोपाल में रेप और लव जिहाद मामले में तीन पीड़ित छात्राओं ने बदनामी के उर से सामने आने से इनकार कर दिया है। वहीं मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम राजधानी पहुंच गई। जो पीड़ितों और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर रही है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Lpve Jihad Case Update

हाइलाइट्स

  • भोपाल लव जिहाद केस में नया अपडेट
  • 3 छात्राओं ने सामने आने से किया इनकार
  • राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम मिल रही पीड़ितों से
Advertisment

Bhopal Love Jihad Case Update: भोपाल में रेप और लव जिहाद में बड़ा खुलासा हुआ है। केस में तीन पीड़ित छात्राओं ने बदनामी के उर से सामने आने से इनकार कर दिया है या यूं कहें, चुप्पी साध ली है। उन्होंने यहां तक कहा कि सामने आईं तो शादी होने में दिक्कतें आएंगी। वहीं मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की टीम राजधानी पहुंच गई। पुलिस की जांच में सामन आया कि आरोपियों का भोपाल के कई इलाकों में नेटवर्ग फैला है। जिसकी पड़ताल की जा रही है।

महिला आयोग की टीम पीड़ितों और परिजन से मिल रही

भोपाल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की टीम पीड़ितों और परिजन से मुलाकात कर रही है। साथ ही घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए सभी पक्षों को जरूरी सुझाव भी दे रही है। महिला आयोग सुनिश्चित करेगा कि पीड़ितों को न्याय मिले और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। आयोग की टीम इस मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी मिल रही है।

[caption id="attachment_808931" align="alignnone" width="886"]publive-image भोपाल रेप और लव जिहाद मामले के आरोपी।[/caption]

Advertisment

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

मामले में 5 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है, अबरार नाम का आरोपी फिलहाल फरार है।

  • फरहान: गिरोह का सरगना है, जो लड़कियों को फंसाकर उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।
  • साहिल: फरहान का दोस्त और डांस क्लास संचालक है।
  • साद: मैकेनिक और फरहान का दोस्त है। लड़कियों को गांजा देता था।
  • अली खान: फरहान का दोस्त है।लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर फरहान को भेजता था।
  • नबील: बिहार का रहने वाला है ये। रेप के लिए अपना कमरा देता था।

एक आरोपी फरार

अबरार: पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। रेप के लिए कमरा देता था। अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: नीट-यूजी 2025 एग्जाम आज: सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचें, भोपाल और इंदौर में 42 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

5 FIR दर्ज

मामले में अब तक 5 FIR दर्ज की गई हैं। मामले में करीब 12 पीड़िताएं होने की संभावना जताई जा रही है। केस में 6 पीड़िताएं सामने आई हैं।

Bhopal Sex Scandal: शॉर्ट एनकाउंटर में घायल फरहान से महिला स्टाफ ने बनाई दूरी, इलाज करने से किया इनकार

Advertisment

Bhopal Sex Scandal: राजधानी भोपाल के हिंदू छात्राओं के साथ लव जिहाद, गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुए आरोपी फरहान से स्वास्थ्य विभाग ने दूरी बना ली है। हमीदिया अस्पताल के महिला मेडिकल स्टाप ने हॉस्पिटल में भर्ती लव जिहादी फरहान का इलाज करने से साफ इनकार कर दिया है। आरोपी के कुकृत्य जानने के बाद अस्पताल की नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी लव जिहाद के मुख्य आरोपी फरहान का इलाज नहीं कर रही हैं, अब आरोपी के इलाज के लिए पुरुष स्टाफ नियुक्त किया गया है। पूरे खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal love jihad case Bhopal Love Jihad Case Update Bhopal Lpve Jihad Case Update rape victim silence National Commission for Women Bhopal women safety Madhya Pradesh love jihad exposed Bhopal news 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें