Bhopal Love Jihad Ashoka Garden New: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से एक कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें युवक और महिला दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कथित लव जिहाद के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीसीपी प्रियंका शुक्ला को सौंपी है और सख्त निर्देश जारी किए हैं कि मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर की जाए।
क्या है मामला
शेखर सिलावट नामक युवक ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि नीलोफर नाम की एक मुस्लिम महिला ने सोशल मीडिया पर खुद को ‘श्रेया’ नाम से पेश किया और चार वर्षों तक उसकी पहचान छिपाकर प्रेम संबंध बनाए। युवक का दावा है कि शादी के बाद नीलोफर उस पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने का दबाव डाल रही है। साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि महिला चाहती है कि वह उसके तीन बच्चों को कानूनी रूप से अपना नाम दे।
युवक ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि नीलोफर के पास दो आधार कार्ड हैं और उसने कभी उसका अपहरण करवाने की कोशिश भी की थी। मामले के उजागर होते ही कुछ हिंदू संगठनों ने थाने में पहुंचकर इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
महिला का पक्ष
वहीं, महिला नीलोफर ने भी पुलिस में एक लिखित आवेदन देकर युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नीलोफर के अनुसार, वह और शेखर एक ही बिल्डिंग में रहते थे, जहां से उनकी दोस्ती शुरू हुई थी। उसने दावा किया कि शेखर को शुरुआत से ही पता था कि वह शादीशुदा है, मुस्लिम है और उसके तीन बच्चे हैं। इसके बावजूद दोनों के बीच संबंध बने।
नीलोफर ने यह भी बताया कि अगस्त 2023 में वह गर्भवती हुई थी, लेकिन शेखर ने धर्म का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया और उसे गर्भपात की दवा दी। अप्रैल 2025 में फिर से गर्भ ठहरने पर, शेखर ने उसे अज्ञात दवा पिलाई जिससे फिर से गर्भपात हो गया।
महिला का आरोप है कि शेखर ने 6 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में उससे शादी की, लेकिन इसके दो दिन बाद ही उसने एक अन्य युवती से सगाई कर ली। विरोध करने पर शेखर ने उसके खिलाफ थाने में झूठा आवेदन दिया, जिसकी शिकायत महिला ने भी थाने में की है।
पुलिस जांच जारी
अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। अशोका गार्डन थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीसीपी प्रियंका शुक्ला को सौंपी है और सख्त निर्देश जारी किए हैं कि मामले की जांच साक्ष्यों के आधार पर की जाए। युवक ने शिकायत में आरोप लगाया है कि युवती नीलोफर ने खुद को ‘श्रेया’ नाम से पेश करते हुए फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसे प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण करवाया। साथ ही, आरोप है कि नीलोफर ने गुंडों से युवक की मारपीट भी करवाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सबूतों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।