Advertisment

Bhopal Bulldozer Action: लव जिहाद के आरोपियों के घर चला ​बुलडोजर, मुख्य आरोपी फरहान का घर गिराने की कार्रवाई टली

Bhopal Bulldozer Action Love Jihad: भोपाल लव जिहाद केस में आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चला, रेप और धर्मांतरण केस में कार्रवाई।

author-image
Bansal news
Bhopal Bulldozer Action: लव जिहाद के आरोपियों के घर चला ​बुलडोजर, मुख्य आरोपी फरहान का घर गिराने की कार्रवाई टली

हाइलाइट्स

  • भोपाल लव जिहाद केस में आरोपियों पर बुलडोजर

  • साद-साहिल के अवैध मकान ध्वस्त किए गए

  • छात्राओं से रेप और धर्मांतरण के गंभीर आरोप

Advertisment

Bhopal Bulldozer Action Love Jihad: भोपाल में कॉलेज छात्राओं से जुड़े कथित लव जिहाद और रेप केस में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन ने आरोपियों साद और साहिल के अवैध मकानों को आज सुबह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और इलाके को पहले ही बैरिकेड कर दिया गया था। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार की गई है।

फिलहाल आरोपी फरहान के घर बुलडोजर कार्रवाई टाल दी गई है। शनिवार (13 सिंतबर) को उसे 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाना था। कोर्ट में लोक अदालत के चलते लव जिहाद के इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। इसी वजह से फरहान के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई आज के लिए स्थगित कर दी गई है। अब प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल से लौटने लगे हैं।

सुबह तड़के शुरू हुई कार्रवाई

शनिवार सुबह करीब 5 बजे अर्जुन नगर इलाके में प्रशासनिक टीम और पुलिस फोर्स पहुंची। आरोपियों के मकानों पर पहले से नोटिस जारी किया गया था, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

Advertisment

publive-image

तहसील प्रशासन ने पहले ही जारी किया था नोटिस

गोविंदपुरा तहसीलदार सौरभ वर्मा ने बताया कि आरोपियों को नोटिस देकर चार सितंबर तक अवैध कब्जा हटाने का समय दिया गया था। जब परिवार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, तो जिला प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर कार्रवाई की योजना बनाई। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि पूरी कार्रवाई नियम और कानून के दायरे में हुई है।

मछली हो या मगरमच्छ, कोई नहीं बचेगा- सीएम डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त लहजे में कहा कि चाहे कोई मछली हो या मगरमच्छ, अपराध की हवेली खड़ी करने वाला कोई भी व्यक्ति कानून से बच नहीं सकता। सरकार ने सभी को ठिकाने लगाया है और आगे भी यही नीति रहेगी। उन्होंने साफ किया कि कानून सबके लिए बराबर है, जो गलत करेगा वह कार्रवाई से नहीं बच पाएगा।

सीएम ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करवाते हुए सार्वजनिक स्थलों से अवैध रूप से लगे माइक उतरवा दिए गए हैं।

Advertisment

विधायक रामेश्वर शर्मा दी कड़ी प्रतिक्रिया

इस मामले पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंदू बहनों-बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उनके नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। शर्मा ने साफ कहा कि अपराधियों को बचाने वालों के साथ भी कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की कार्रवाई समाज में सकारात्मक संदेश देती है।

मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

वहीं, इस मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसा कुकृत्य मध्यप्रदेश और देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोहन यादव सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। मंत्री सारंग ने कहा कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कानून के तहत जमींदोज करना सही और स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने दोहराया कि चाहे आरोपी कितना ही बड़ा क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा और समाज के लिए काला दाग बने ऐसे अपराधियों को कठोर दंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें- SBI SO Recruitment 2025: SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस उम्र वाले कर सकते है अप्लाई, देखें डीटेल 

Advertisment

कोर्ट ने नहीं दी राहत

मामले में आरोपियों की ओर से कोर्ट में स्थगन की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने उस पर रोक नहीं लगाई। इसके चलते प्रशासन ने तय कार्यक्रम के अनुसार मकान तोड़ने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

गंभीर आरोपों में घिरे आरोपी

फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार पर निजी कॉलेज की छात्राओं को पहले दोस्ती के जाल में फंसाने, फिर रेप करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप हैं। पीड़िताओं का कहना है कि उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और शादी के लिए धर्म बदलने का दबाव डाला गया।

मानव अधिकार आयोग तक पहुंचा मामला

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि यह एक संगठित और योजनाबद्ध अपराध है। आयोग ने संकेत दिए हैं कि आरोपियों का नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है। पीड़ित छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि युवकों ने अपनी असली पहचान छुपाकर दोस्ती की थी और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया।

publive-image

कौन हैं ये आरोपी

फरहान खान- ये मुख्य आरोपी है। हिंदू लड़कियों को फंसाने वाले गिरोह का सरगना है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई लड़कियों के साथ गलत काम किया।
साहिल खान- ये मूल रूप से पन्ना का रहने वाला है। अशोका गार्डन इलाके में डांस क्लास चलाता था। हिंदू लड़कियों को निशाना बनाकर फंसाया और उनके साथ रेप किया। इसके फोन में कई गलत वीडियो मिले हैं।
अली खान- जून 2024 में अशोका गार्डन के एक होटल में कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। वीडियो बनाकर फरहान को भेजा। जुलाई 2024 में मिलने के बहाने बुलाया। वहां पहले से फरहान मौजूद था। वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर फरहान ने गलत काम किया।
साद- ये मैकेनिक है और फरहान का दोस्त है। 500-500 रुपए के लालच में लड़कियों को लाता-ले जाता था। फरहान के कहने पर जबरदस्ती उन्हें गांजा पिलाने का काम भी करता था।
अबरार- ये कोलकाता का रहने वाला है। भोपाल पढ़ने आया था, लेकिन पढ़ाई बीच में छोड़कर वापस चला गया। गिरफ्तारी के लिए टीम कोलकाता भेजी गई है। इसके कमरे में लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ।
नबील- ये बिहार का रहने वाला है। बीच में पढ़ाई छोड़कर चला गया। लड़कियों को बदनाम करने में इसका हाथ था। एक टीम बिहार रवाना हो चुकी है।

publive-image

FAQs

Q. भोपाल लव जिहाद मामले में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई क्यों की?
आरोपियों साद और साहिल पर कॉलेज छात्राओं से दोस्ती कर रेप करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप हैं। इनके मकान अवैध रूप से बने थे और पहले ही नोटिस जारी किया गया था। समय सीमा खत्म होने के बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर जिला प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मकान जमींदोज कर दिए।

Q. इस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग की क्या प्रतिक्रिया रही?

विधायक रामेश्वर शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें बचाने वालों से भी कोई सहानुभूति नहीं होगी। वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लव जिहाद जैसा अपराध मध्यप्रदेश और देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर यह संदेश देना चाहती है कि अपराधियों को कठोर दंड मिलेगा।

Q. आरोपियों पर कौन-कौन से आरोप लगे हैं और पीड़िताओं ने क्या कहा?
फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार पर निजी कॉलेज की छात्राओं को पहले दोस्ती के जाल में फंसाने, फिर शारीरिक शोषण करने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप हैं। पीड़िताओं का कहना है कि उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया। युवकों ने अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती की थी और बाद में रेप और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने लगे। मामला इतना गंभीर है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) तक शिकायत पहुंची है।

Rail Madad App: ट्रेन में छूट गया सामान कैसे पाएं वापस, जानिए रेलवे का पूरा नियम

रेलवे यात्रा के दौरान कई बार जल्दबाजी या लापरवाही में यात्री अपना बैग, मोबाइल, पर्स या अन्य जरूरी सामान ट्रेन में ही भूल जाते हैं। उतरने के बाद सबसे बड़ा डर यही होता है कि वह सामान अब कभी मिलेगा या नहीं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सामान खोजने और लौटाने की प्रक्रिया तय कर रखी है। बस समय पर सही कदम उठाना जरूरी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bhopal news madhya pradesh news Bhopal Crime News love jihad case illegal construction Bulldozer action MP Police Action NHRC Complaint
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें