Advertisment

पूर्व आरटीओ आरक्षक के यहां 17 घंटे चली रेड: टाइल्स उखाड़कर निकाली 200 चांदी की सिल्लियां, जंगल में मिली कार दोस्त की...

author-image
Kushagra valuskar
पूर्व आरटीओ आरक्षक के यहां 17 घंटे चली रेड: टाइल्स उखाड़कर निकाली 200 चांदी की सिल्लियां, जंगल में मिली कार दोस्त की...

Bhopal IT Raid: आयकर विभाग की टीम को भोपाल के मंडोरी जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकदी मिली। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक फार्म हाउस के अंदर खड़ी कार से आईटी टीम ने बरामद किया। यह कार आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के दोस्त की बताई जा रही है।

Advertisment

लोकायुक्त की छापेमारी में सौरभा शर्मा के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां मिली है। ये सिल्लियां उसने ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ रखी थी। लोकायुक्त टीम ने कार्पेट हटाकर टाइल्स को चेक किया।

200 चांदी की सिल्लियां बरामद

टाइल्स बजाने पर अंदर से खोखले था। इन्हें हटाने पर प्लास्टिक के पांच बोरे मिले, जिनमें चांदी की 200 सिल्लियां थी। जिनका वजन दो क्विंटल है। ऑफिस से 500 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।

publive-image

गुरुवार सुबह मारा था छापा

लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा के भोपाल के ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर पर गुरुवार को रेड मारी थी। इस दौरान पुलिस को पैसे गिनने की सात मशीन, 2.95 करोड़ नकद, दो क्विंटल चांदी की सिल्ली, दस किलो चांदी के गहने और पचाल लाख रुपये का गोल्ड मिला था।

Advertisment

कई शहरों में खड़ा किया अपना सम्राज्य

कार्रवाई में दो कार, एक स्कूल, एक निर्माणाधीन बंगला और दो करोड़ रुपये का लग्जरी सामान मिला है। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ऑफिस से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।

अब तक तीन बैंक खाते की जानकारी लोकायुकत को मिली है। इनमें कितना पैसा है, इसकी जानकारी पता लगाई जा रही है। सौरभ शर्मा फिलहाल दुबई में है। सौरभ आरटीओ में आरक्षक रह हैं। पिछले साल वीआरएस लिया था। इसके बाद रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं।

publive-image

सौरभ शर्मा के पास इतनी प्रॉपर्टी कैसे?

आरटीओ में जो नाकों पर वसूली होती थी। उसके कलेक्शन का जिम्मा सौरभ शर्मा के पास था। डीएसपी वीरेंद्र सिंह के अनुसार, पूर्व आरक्षक के घर से मिले सामान की इन्वेंट्री दो करोड़ और ऑफिस की 4.10 करोड़ रुपये है। उसके घर से कई फाइलें मिली हैं।

Advertisment

सौरभ के दोस्त की कार में मिला गोल्ड

सौरभ शर्मा ने चार साल पहले ग्वालियर से अपने दोस्त चेतन सिंह गौर को भोपाल बुला लिया था। उसके नाम से प्रॉपर्टी खरीदी। मंडोरी जंगल में जिस इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये मिले है। वह कार चेतन गौर चलाता था। इस गाड़ी के साथ उसकी एक फोटो सामने आई है।

publive-image

भोपाल में RTO कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की टीम का छापा: ढाई करोड़ नकद, 50 लाख के जेवरात मिले

सौरभ शर्मा के पिता परिवहन विभाग में पदस्थ थे। सौरभ को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। नौकरी के दौरान उनकी कई शिकायत सामने आई। इसके बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया और प्रॉपर्टी में निवेश करने लगे।पूरी खबर पढ़ें...

Advertisment

यह भी पढ़ें-

जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 52 किलो सोना, आयकर विभाग टीम की रेड, अब ‘कुबेर’ की तलाश

bhopal news MP news Bhopal IT Raid sourabh sharma rto former constable
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें