भोपाल: भोपाल लोकायुक्त टीम को घटना स्थल – चौकी लालरिया थाना बैरसिया जिला भोपाल में बड़ी सफलता मिली है।जहां टीम ने 15 हजार की राशि के साथ भ्रष्टाचारी पुलिसवालों को दबोचा है।बताया जा रहा है कि आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को लिखित शिकायत किया कि आवेदक के विरुद्ध पंजीबद्ध मारपीट का मामले में चौकी प्रभारी ए एस आई मुकेश मीणा आरक्षक दीपक सोनी, रक्षक बुन्देल अहिरवार द्वारा जमानत एवम जिलाबदल न करने हेतु 15000/- रु रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत के बाद एक्शन
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनु व्यास द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपियों द्वारा आवेदक से 4000/- रु दिनांक 13.05.22 को ले लिए थे। और आज दिनांक 18.05.22 को तीनो आरोपियों द्वारा शेष रिश्वत राशि 11000/- रु आवेदक से अशासकीय व्यक्ति करण सिंह के हाथों में दिलवाई जिसे लोकयक्त भोपाल की टीम ने रँगे हाथों पकड़ा। आरोपी चौकी प्रभारी ए एस आई मुकेश मीणा, आरक्षक दीपक सोनी , आरक्षक बुन्देल सिंह अहिरवार चौकी लालरिया थाना बैरसिया भोपाल व अशासकीय करण सिंह निवासी ग्राम लालरिया को टीम के द्वारा रंगे हांथो पकड़ा है।
टीम के सदस्य
ट्रेप दल के सदस्य – उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन, ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक वी. के. सिंह, निरीक्षक मयूरी गौर, आरक्षक मनमोहन साहू, विनोद मालवीय, मुकेश परमार, हेमेंद्र पाल ।