हाइलाइट्स
-
भोपाल में इंदौर के स्टूडेंट की हत्या का केस
-
तीनों आरोपी गिरफ्तार
-
पेट्रोल पहले डलवाने पर हुआ था विवाद
Bhopal LLB Student Murder Case: भोपाल के अयोध्या नगर में पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद इंदौर के LLB स्टूडेंट की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों ने वारदात के बाद सीहोर के कुबेरेश्वर धाम, बैरसिया, मंडीदीप और कई जगहों पर फरारी काटी थी। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
तीनों बदमाश आदतन अपराधी
मुख्य आरोपी संजू सेन पूजा कॉलोनी करोंद निशातपुरा का रहने वाला है। पहले से हत्या, लूट, चोरी, मारपीट जैस केस दर्ज हैं।
दूसरा आरोपी दीपक वंशकार आदर्श अस्पताल के पीछे करोंद, निशातपुरा में रहता है। पहले से 9 केस दर्ज हैं।
तीसरा आरोपी शुभम उर्फ नरसिमा करोंद, निशातपुरा का रहने वाला है। पहले से 3 केस दर्ज हैं।
पेट्रोल पहले डलवाने पर हुआ था विवाद
थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि 6 अगस्त सुबह करीब 4 बजे की घटना है। अनमोल दुबे अपने दोस्त संस्कार बबेले (22) के साथ एक्टिवा पर पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे। तभी एक्टिवा पर आए 3 बदमाशों ने पहले पेट्रोल डलवाने की बात को लेकर बहस शुरू की। बदमाशों ने गाली-गलौज की, धमकाया और फिर अचानक हमला कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बोइंग प्लेन को लैंडिंग के दौरान लगा झटका, घबराए यात्री, बोले-क्रैश से बचा
इंदौर से भोपाल घूमने आए संस्कार की गई थी जान
तीनों आरोपियों ने इंदौर से भोपाल घूमने आए LLB स्टूडेंट संस्कार पर छुरी से अटैक किया। बीच-बचाव में अनमोल पर भी हमला किया। संस्कार के सीने और माथे पर वार किए। अस्पताल में संस्कार ने दम तोड़ दिया। संस्कार इंदौर में रहता था और प्राइवेट कॉलेज से BA LLB कर रहा था। हत्या की वारदात के बाद अयोध्या नगर पुलिस ने 3 अलग-अलग टीम बनाई थीं और CCTV कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की थी।
MP Congress District Presidents: कांग्रेस जिलाध्यक्षों का ऐलान, भोपाल के पूर्व अध्यक्ष मोनू नाराज, 17 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे
MP Congress District Presidents: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 71 नए जिला और शहर अध्यक्षों की घोषणा की। भोपाल में प्रवीण सक्सेना और इंदौर में चिंटू चौकसे को अध्यक्ष बनाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…