Advertisment

Bhopal Liquor Shop Theft : पुलिस का मोनोग्राम लगी हुई जैकेट और खाकी कपड़े पहनकर चोरों ने बोला धावा, 5 लाख की शराब चोरी

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना Bhopal Liquor Shop Theft क्षेत्र के 10 नंबर ​स्थित वाइन शॉप में एक दिन पहले चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने लगभग 5 लाख की शराब चोरी कर ले गए। चोरी करने आए 3 बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक ने मप्र पुलिस का मोनोग्राम लगी

author-image
Bansal News
Bhopal Liquor Shop Theft : पुलिस का मोनोग्राम लगी हुई जैकेट और खाकी कपड़े पहनकर चोरों ने बोला धावा, 5 लाख की शराब चोरी

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना Bhopal Liquor Shop Theft क्षेत्र के 10 नंबर ​स्थित वाइन शॉप में एक दिन पहले चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने लगभग 5 लाख की शराब चोरी कर ले गए। चोरी करने आए 3 बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक ने मप्र पुलिस का मोनोग्राम लगी हुई जैकेट पहने थे एवं दूसरे ने खाकी कपड़े पहने हुए थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि बदमाश पुलिस को ​गुमराह करने के लिए जैकेट और मोनोग्राम का इस्तेमाल किया।

Advertisment

आगे के कैमरे बंद मिले

चोरों ने इस वारदात को शुक्रवार सुबह 5 बजे अंजाम दिया। जांच में पता चला की तीन बदमाशों ने टेंपो ट्रैक्स में सवार होकर आए यहां आए थे और फिर वारदात को अंजाम दिया। उनकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हबीबगंज पुलिस बदमाशों की गाड़ी को साढ़े दस नंबर तक ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए ट्रैक कर पाई। इसके आगे के कैमरे बंद मिले हैं।

मोहित सिंह राजपूत शॉप के मैनेजर हैं
हबीबगंज पुलिस ने बताया कि बागसेवनिया निवासी 22 वर्षीय मोहित सिंह राजपूत शॉप के मैनेजर हैं। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में तीन बदमाश दिखे। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। हालांकि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi liquor theft Thieves attacked wearing bhopal liquor shop Bhopal Liquor Shop Theft Bhopal Liquor Shop Theft NEWS Bhopal Liquor Shop Theft TODAY khaki clothes monogrammed jacket stealing worth 5 lakh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें