/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sharab-dukan.webp)
bhopal Liquor Shop Protest: एक ओर मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की परेशानियों को देखते हुए धार्मिक स्थलों से शराब की दुकानों को हटाने का निर्णय लिया है वहीं दूसरी ओर । राजधानी भोपाल के रहवासी इलाकों में अलॉट की गई दुकानें आमजनो के लिए परेशानी का सबब कारण बनी हुई है।
इसके चलते राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन स्थित राजीव नगर सेमराकलां मुख्य मार्ग पर शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय रहवासियों, स्कूली बच्चों और महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और दुकान को जल्द से जल्द हटाने की मांग की।
बिगड़ रहा है माहौल
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थल और स्कूल के नजदीक शराब की दुकान से माहौल बिगड़ रहा है, जिससे महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा महसूस हो रही है।
रोज की परेशानी से तंग आए लोग
स्थानीय निवासी भरत माहेश्वरी ने बताया, "स्कूल के बच्चे शिक्षा लेने आते हैं, लेकिन उनके सामने शराब दुकान चल रही है, जिससे माहौल खराब हो रहा है। शाम होते ही यहां नशेड़ियों की भीड़ लग जाती है, जिससे महिलाओं और बच्चों को असहज महसूस होता है।"महिलाओं ने बताया कि शराबी आए दिन अभद्रता करते हैं, जिससे उन्हें सुरक्षित रास्ता चुनने के लिए 500-800 मीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। एक प्रदर्शनकारी महिला ने नाराजगी जताते हुए कहा, "हमारे घर सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर हैं, लेकिन शराब दुकान की वजह से हमें लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।"
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-02-21-at-1.46.06-PM-1-300x169.jpeg)
ये भी पढ़ें...Ujjain News: आश्रम-3 की सफलता की कामना के लिए अभिनेता दर्शन कुमार पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल से लिया आर्शीवाद
अब सिर्फ प्रदर्शन नहीं, आंदोलन होगा
रहवासियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जल्द ही शराब दुकान को नहीं हटाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार पहले ही धार्मिक स्थलों के पास शराब दुकानें बंद करने का आदेश दे चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका पालन नहीं किया जा रहा।
प्रशासनिक कार्रवाई का इंतज़ार
लोगों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।स्थानीय लोग प्रशासनिक कार्रवाई होने का इंतजार कर रहें हैं
MP Doctors Protest: लंबित मांगें को लकेर हमीदिया में चिकित्सा महासंघ का प्रदर्शन, अमानक दवाइयों को लगाएंगे आग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2YYfPMBu-bansal-news-4-750x472.webp)
लंबित मांगें को लकेर हमीदिया में चिकित्सा महासंघ का प्रदर्शन, अमानक दवाइयों को लगाएंगे आगप्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।पूरी खबर पढ़ें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें