Bhopal Liquor Seized थाना गांधी नगर में अवैध शराब तस्कर गांधी नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पकड़े गए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना गांधी नगर पुलिस ने 28 लीटर अवैध अंग्रजी शराब जब्त की है। तस्कर बोलेरो गाड़ी से तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने गाड़ी समेत 9 लाख का माल जब्त किया है। वहीं तस्करों से पुलिस की पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एसीपी निशातपुरा रिचा जैन के नेतृत्व में गांधी नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना गांधी नगर पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके नाम योगेश जाघव उम्र 39 साल, अशोका गार्डन भोपाल, प्रहलाद सिंह यादव उम्र 52 साल जहांगीराबाद भोपाल है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरुण शर्मा, प्रधान.आरक्षक रामभारत सुमन,आरक्षक. युवराज सिंह, राहुल सिकरवार और आरक्षक.भगवान सिंह मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
MRI Scan Facility: भोपाल के जेपी अस्पताल में एमआरआई स्कैन की सुविधा शुरू, बाहरी मरीजों को देनी होगी ज्यादा कीमत
MRI Scan Facility: भोपाल के जेपी अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा शुरू हो गई है। जेपी अस्पताल प्रदेश का...