/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-lawrence-bishnoi-Connection-Gangster-Naseem-killed-young-man-Crime-news-zvj.webp)
Bhopal Lawrence Bishnoi Connection: राजधानी भोपाल की सड़कों पर अब अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। भोपाल के छोला की लीलाधर कॉलोनी में युवक अमित वर्मा की हत्या के हत्या के मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन सामने आया है। यह वारदात एक पुरानी रंजिश का परिणाम थी, युवक की गोली मारकर हत्या करने वाला अपराधी नसीम बन्ने खां, खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताता है। और उस पर पहले से 46 केस दर्ज हैं। वारदात के बाद से नसीम फरार है और पुलिस ने उस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद भोपाल में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है।
राजा को मारने आए थे बदमाश, मारा गया दोस्त
दरअसल, भोपाल में कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां और साथियों ने दोस्तों के साथ बर्थ डे की मना रहे युवक अमित वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात छोला मंदिर थाना क्षेत्र की लीलाधर कॉलोनी में हुई। बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड फायर किए। ये हमलावर राजा खटीक नामक बदमाश की हत्या करने पहुंचे थे, जब फायरिंग हुई तो राजा खटीक अमित के साथ था। सभी दोस्त बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। नसीम बन्ने खां खुद को गैंगस्टर लॉरेज बिश्नोई का खास बताता है।
पुरानी रंजिश का शिकार बना अमित
नसीम बन्ने खां ने पुरानी दुश्मनी के चलते राजा खटीक को टारगेट किया गोली चलाई, लेकिन गोली अमित वर्मा को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नसीम बन्ने खां और राजा खटीक के बीच पुरानी रंजिश थी। यह रंजिश पैसों के लेन-देन के चलते हुई थी। इस वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लूटकांड के बाद बढ़ी दुश्मनी
डीसीपी जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि श्यामला हिल्स लूटकांड में राजा खटीक मुख्य साजिशकर्ता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसने नसीम के भाई नदीम का नाम उजागर किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद और बढ़ गया। यह आपसी रंजिश ही अमित वर्मा की हत्या की वजह बनी। नसीम बन्ने खां खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है।
ये खबर भी पढ़ें...भोपाल में युवक की हत्या, मृतक के दोस्त को मारना चाहते थे आरोपी, बर्थडे पार्टी के बाद फायरिंग
कौन है नसीम बन्ने खां?
नसीम पर 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
निगरानीशुदा बदमाश है नसीम बन्ने खां।
- सिहोर, राजगढ़ और भोपाल में सक्रियता।
खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है।
पहले भी कई बार गोलीकांड में शामिल रह चुका है।
30 हजार का इनाम घोषित
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने नसीम पर 30,000 का इनाम घोषित किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस लगातार फरार नसीम और उसके साथियों की तलाश कर रही है। वहीं अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इलाके में तनाव, फैला डर
वारदात के बाद शहर में दहशत का माहौल है। मृतक अमित वर्मा के ऐशबाग स्थित घर और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना से लोगों में डर का माहौल है और प्रशासन चौकसी बरत रहा है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WDp3JB8N-jabalpur-joy-school-owner-Akhilesh-Meban-arrested-again-forced-religious-conversion-zvj.webp)
Jabalpur Joy School Owner Akhilesh Arrest: जबलपुर के फेमस जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार मेबन के खिलाफ उसकी बहू आकांक्षा अरोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेबन ने अपनी बहू का चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से विवाह करवाया था और उसके बाद उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए हां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें