Advertisment

हे भगवान: राजधानी में दबंग ने जड़ा मंदिर पर ताला, 5 दिनों से गेट के बाहर से पूजा-अर्चना कर रही थी महिलाएं, अब तोड़ा

Madhya Pradesh Bhopal Arera Colony Mira Nagar Lakshmi Narayan Mandir Tekri राजधानी में एक दबंग ने मंदिर पर ताला जड़ दिया है। जिसके कारण बीते पांच दिनों से महिलाएं मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चना कर रही हैं।

author-image
Rahul Sharma
Bhopal-Lakshmi-Narayan-Mandir

Bhopal Lakshmi Narayan Mandir: राजधानी में एक दबंग ने मंदिर पर ताला जड़ दिया। जिसके कारण बीते पांच दिनों से महिलाएं मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चना कर रही थीं। 27 नवंबर को कॉलोनी की महिलाओं ने सामूहिक रूप से मंदिर पर जड़े ताले को तोड़ दिया है।

Advertisment

घटना भोपाल के अरेरा कॉलोनी इलाके में मीरा नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर टेकरी की है। यहां दबंग उदयराज सिंह ने मंदिर में ताला लगा दिया था। दबंग ने मंदिर पर क्यों ताला लगाया। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। मंदिर में ताला लगाने के पीछे जमीनी विवाद या कब्जा करने का कारण हो सकता है।

मंदिर खुला तो छलके आंसू

कॉलोनी की कई महिलाएं लंबे समय से यहां पूजा अर्चना करती आ रही हैं। हर दिन शाम को यहां भजन कीर्तन होते हैं। बीते पांच दिनों से मंदिर पर ताला लगे होने से ये सब धार्मिक गतिविधियां यहां बंद हो गई थी। ताला टूटने के बाद जब महिलाएं वापस मंदिर में पूजा करने गईं तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए।

ये भी पढ़ें: फोन पर दें रिश्‍वतखोरों की सूचना: मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने जारी किए नंबर, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

Advertisment

थाने में की है शिकायत

कॉलोनी के लोगों ने मामले की थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामजा जांच में लिया है। दबंग उदयराज सिंह ने मंदिर में ताला क्यों लगाया, इसके पीछे की असल वजह क्या है? ये सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस मामले में अब तक ताला लगाने वाले उदयराज सिंह का पक्ष सामने नहीं आ सका है।

ये भी पढ़ें: मध्‍य प्रदेश में ठंड का कहर: भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पारा; AQI की स्थिति खराब, जानें मौसम का हाल

bhopal Madhya Pracdesh Lakshmi Narayan Mandir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें