Advertisment

भोपाल से चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन: 14 दिसंबर से करा सकेंगे रिजर्वेशन, देखें ट्रेनों का शेड्यूल

Madhya Pradesh (MP) Bhopal Maha Kumbh Mela Special Train Prayagraj Schedule; महाकुंभ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है।

author-image
Shashank Kumar
Maha Kumbh Mela Special Train

Maha Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए रेल प्रशासन ने 16 जनवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

Advertisment

इसके लिए रिजर्वेशन कल 14 दिसंबर से शुरु हो सकेंगे। इन ट्रेनों के लिए संचालन दो रुट तय किए गए हैं जिसमें आरंभिक रुप से दो स्पेशल ट्रेन का मार्ग और संचालन तिथि निर्धारित कर दी गई है। एक ट्रेन सोगरिया (कोटा) और दूसरी ट्रेन रानी कमलापति (भोपाल) से बनारस तक जाएगी।

16 जनवरी से 22 फरवरी तक 22 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ मेला में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाते है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल भी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (Kumbh Mela Special Train) चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें 16 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य 26 फेरे लगाएगी।

इन दोनों स्पेशल ट्रेन को 22-22 डि skmब्बे के रैक के साथ चलाने की तैयारी है और प्रत्येक वर्ग के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेन में AC, Sleeper और सामान्य श्रेणी के डिब्बे भी रहेंगे। इन स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट आरक्षण 14 दिसंबर से आरंभ होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Trains: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर: छत्तीसगढ़ से निकलने वाली 14 ट्रेनों की टिकट हुई सस्ती

ये है ट्रेनों के रुट और शेड्यूल

RANI KLAMLAPATI RAILWAY STATION

सोगरिया-बनारस (09801) ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को  सुबह 11:30 बजे से रुठियाई, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर होकर चलेगी। वहीं बनारस-सोगरिया (09802) ट्रेन बनारस से दोपहर 14:45 बजे मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

रानी कमलापति-बनारस ट्रेन (01661) मंगलवार एवं शुक्रवार कोसुबह 8:15 बजे से नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर होकर चलेगी। वहीं बनारस--रानी कमलापति (01662) ट्रेन बनारस से बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14:45 बजे चलेगी।

Advertisment

वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बिलासपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (08253/54) रायपुर, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होकर चलेगी। इसके अलावा रायगढ़-वाराणसी (08251/52) और दुर्ग-वाराणसी (08791/92) स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-अनूपपुर-शहडोल, उमरिया, कटनी होकर संचालित होगी।

लेगेंगे कुल 22 फेरे

इन ट्रेनों में सोगरिया-बनारस-सोगरिया स्पेशल ट्रेनों के कुल 12 फेरे और रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के कुल 14 फेरे लगेंगे। ये ट्रेनें 22 फरवरी तक संचालित होंगी।

ये भी पढ़ें:  Free Aadhar Update Deadline: फ्री में आधार अपडेट कराने का आखिरी मौका, बाद में देनी होगी फीस, ऐसे करें घर बैठे आधार अपडेट

Advertisment
Indian Railways Kumbh Mela 2025 Kumbh Mela Special Train mahakumbh 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें