Bhopal Water News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Water News) में 21 और 22 जून को कोलार लाइन से पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। इस पानी कट से करीब 90 से अधिक इलाकों पर असर पड़ेगा। जीजी फ्लाई ओवर निर्माण के लिए गायत्री मंदिर के पास 900 मिली मीटर व्यास की मेन कोलार सप्लाई लाइन (Bhopal Water News) की शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया है।
इस कारण राजधानी भोपाल (Bhopal Water News) में कोलार लाइन से पानी की सप्लाई ठप रहेगी। कोलार से पानी नहीं आने की वजह से पुराने शहर के कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा। ये सप्लाई 21 जून शुक्रवार की सुबह से लेकर 22 जून शनिवार तक के लिए शटडाउन किया जाएगा।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
दो दिन कोलार लाइन (Bhopal Water News) से पानी सप्लाई बंद होने के बाद इसका असर राजधानी भोपाल के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। वहीं, एक तरफ भीषण गर्मी से लोग परेशान है, तो दूसरी तरफ भोपाल में दो दिन पानी की सप्लाई से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
छोटी मस्जिद से लेकर शांतिनगर तक पानी ठप
कोलार लाइन से पानी (Bhopal Water News) की सप्लाई नहीं होने के बाद छोटी मस्जिद के पास वाली गलियों में, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरूबक्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंग्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर और इसके आसपास के के स्थानों पर कोलार लाइन से पानी नहीं आएगा।
इन इलाकों में भी नहीं आएगा पानी
वहीं, इसके अलावा मस्जिद एहल-ए-हदीस, बावना कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, अटल अय्यूब कॉलोनी, रिसालदार कॉलोनी, राजगढ़ कॉलोनी, दालमिल क्षेत्र, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेगराइज्ड मार्केट, इसाई गंज में भी पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लॉज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, शाहीन कॉलोनी, सुंदर नगर, , दुलीचंद का बाग में भी कोलार लाइस से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण पानी का संकट हो सकता है।
अरेसा में भी सप्लाई प्रभावित
मॉडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, टीला जमालपुरा, नीलम कॉलोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कॉलोनी, राधा-कृष्ण कॉलोनी, एकता कॉलोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कॉलोनी, सलीम चौक, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ति साहब, इंद्रानगर चौकी, सलूजा हॉस्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड क्षेत्र, कांग्रेस नगर क्षेत्र,
पुतली घर, शाहजहांनाबाद, जिंसी चौराहा, रंभा टॉकीज के पास के क्षेत्र, कुम्हारपुरा, बड़वाली मस्जिद, आजाद नगर में भी कोलार लाइक का पानी सप्लाई किया जाता है।
लेकिन आने वाले दो दिन इन इलाकों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही राजेंद्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लॉटर हाउस के आसपास के क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, MP Nagar फेस-1, E-2, E-4 और E-5 अरेरा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई भी प्रभावित रहेगा।
ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: सोने की कीमत में उछाल जारी, चांदी भी हुई महंगी; ये रहा इंदौर मंडी का भाव
ये भी पढ़ें- MP News: कोरेक्स के नशे की चपेट में रीवा, स्कूल-कॉलेज के छात्रों को खोखला कर रहा ये नशा