/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Girl-Death-Mystery.webp)
Bhopal Girl Death Mystery
हाइलाइट्स
फॉलिंग बुलेट से मासूम रिया की मौत
पुलिस करेगी हथियारों की जांच
परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई
Bhopal Girl Death Mystery: राजधानी भोपाल के कोलार की शशि हाईटेक सिटी राजहर्ष में 10 साल की मासूम रिया रजक की मौत 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से निकली गोली से हुई है। यह गोली दशहरे के दिन अज्ञात आरोपी द्वारा चलाई गई। बताते हैं यह गोली फॉलिंग बुलेट बनकर रिया को आकर लगी।
इस तरह बच्ची को लगी गोली !
जानकारी के अनुसार, राइफल की मारक क्षमता के अनुसार गोली हवा में ऊपर गई और पैराबोलिक ट्रैजेक्ट्री (उल्टा यू) लेकर वापस नीचे आई। बताते हैं हवा के दबाव से इसका रुख थोड़ा बदल गया और इ इसी वजह से गोली सीधे नीचे गिरने के बजाय तिरछी दिशा में गिरी और रिया के गले के पास बायीं तरफ से शरीर में दाखिल होकर पेट की दाहिनी तरफ जाकर रुक गई।
क्षेत्र के लोगों के हथियारों की होगी जांच
कोलार पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गोली किसकी राइफल से चली। इसके लिए वे आसपास के एक से दो किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लाइसेंसी हथियारों की जांच करेंगी। पुलिस बैलेस्टिक जांच में रिया के शरीर से मिली गोली का मिलान इन हथियारों से करेगी। फिलहाल, पुलिस का मानना है कि गोली बायीं दिशा से आई, क्योंकि घटनास्थल के दाहिनी ओर मकान बने हुए हैं।
पिता ने कहा- बेटी को न्याय चाहिए
रिया दो भाइयों की एकमात्र बहन थी। इनमें से एक रिया से बड़ा है, जबकि दूसरा छोटा है। बहन को हमेशा के लिए खोने के दुख में दोनों भाई रिया के शव को देखकर फूट-फूट कर रो पड़े। मां भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी। मां बस यही कह रही थी कि कोई तो मेरी बेटी को वापस लौटा दो। पिता सुनील रजक भी हैरान रह गए थे। उन्होंने बस यही कहा कि मेरी बेटी को न्याय चाहिए।
पहले एक्स-रे में गोली नहीं मिली
कोलार थाना के एसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि पहले अस्पताल में रिया के बायीं ओर के हिस्से का एक्स-रे करवाया गया था। क्योंकि गोली लगने का निशान उसी तरफ गले के पास था। जब हमीदिया में दाहिनी तरफ के हिस्से का भी एक्स-रे करवाया गया, तब गोली पेट के पास फंसी हुई मिली। फिलहाल गोली को जब्त कर लिया गया है। इसे बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
गले पर गहरा घाव था, अस्पताल में दम तोड़ा
गुरुवार दोपहर, रिया अपने घर के पास खेल रही थी और माता के पंडाल में कुर्सी पर बैठी थी, तभी अचानक वह गिर गई। पास में बैठी एक महिला ने उसे उठाया और देखा कि उसके गले के बायीं तरफ गहरा घाव और खून बह रहा था। उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। कोलार टीआई संजय सोनी और एफएसएल प्रभारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद रिया का अंतिम संस्कार किया गया।
गोली लगने से कबूतर नहीं मरा
रिया के पास मिले कबूतर की मौत को पुलिस ने पहले जांच में शामिल किया था। उसके शव की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। लेकिन, एफएसएल और पुलिस की जांच में यह साफ हो गया कि कबूतर की मौत गोली लगने से नहीं हुई। इसलिए उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
ये भी पढ़ें: Cough Syrup Side Effects: कफ सिरप कब बन जाता है जहरीला? किस उम्र के बच्चे को होता है खतरा, जानें सब कुछ
Chhindwara Cough Syrup Tragedy: एमपी में जांच रिपोर्ट के बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन,कंपनी के अन्य प्रोडक्ट पर भी प्रतिबंध
Chhindwara Cough Syrup Tragedy: मध्यप्रदेश सरकार ने ColdRif कफ सिरप को राज्य में बैन कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिरप के कारण छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है। साथ ही सीएम ने X पर पोस्ट किया कि सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मामले की जांच कांचीपुरम फैक्ट्री में हुई और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सरकार ने कड़ा एक्शन लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-52.webp)
चैनल से जुड़ें