Advertisment

Bhopal Girl Death Mystery: 315 बोर राइफल की बुलेट से हुई रिया की मौत, 2 KM में रहने वाले लाइसेंसधारियों की होगी जांच

Bhopal Girl Death Mystery: राजधानी भोपाल के कोलार की शशि हाईटेक सिटी राजहर्ष में 10 साल की मासूम रिया रजक की मौत 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से निकली गोली से हुई है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Girl Death Mystery

Bhopal Girl Death Mystery

हाइलाइट्स

  • फॉलिंग बुलेट से मासूम रिया की मौत
  • पुलिस करेगी हथियारों की जांच
  • परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई
Advertisment

Bhopal Girl Death Mystery: राजधानी भोपाल के कोलार की शशि हाईटेक सिटी राजहर्ष में 10 साल की मासूम रिया रजक की मौत 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से निकली गोली से हुई है। यह गोली दशहरे के दिन अज्ञात आरोपी द्वारा चलाई गई। बताते हैं यह गोली फॉलिंग बुलेट बनकर रिया को आकर लगी।

इस तरह बच्ची को लगी गोली !

जानकारी के अनुसार, राइफल की मारक क्षमता के अनुसार गोली हवा में ऊपर गई और पैराबोलिक ट्रैजेक्ट्री (उल्टा यू) लेकर वापस नीचे आई। बताते हैं हवा के दबाव से इसका रुख थोड़ा बदल गया और इ इसी वजह से गोली सीधे नीचे गिरने के बजाय तिरछी दिशा में गिरी और रिया के गले के पास बायीं तरफ से शरीर में दाखिल होकर पेट की दाहिनी तरफ जाकर रुक गई।

क्षेत्र के लोगों के हथियारों की होगी जांच

कोलार पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गोली किसकी राइफल से चली। इसके लिए वे आसपास के एक से दो किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लाइसेंसी हथियारों की जांच करेंगी। पुलिस बैलेस्टिक जांच में रिया के शरीर से मिली गोली का मिलान इन हथियारों से करेगी। फिलहाल, पुलिस का मानना है कि गोली बायीं दिशा से आई, क्योंकि घटनास्थल के दाहिनी ओर मकान बने हुए हैं।

Advertisment

पिता ने कहा- बेटी को न्याय चाहिए

रिया दो भाइयों की एकमात्र बहन थी। इनमें से एक रिया से बड़ा है, जबकि दूसरा छोटा है। बहन को हमेशा के लिए खोने के दुख में दोनों भाई रिया के शव को देखकर फूट-फूट कर रो पड़े। मां भी अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी। मां बस यही कह रही थी कि कोई तो मेरी बेटी को वापस लौटा दो। पिता सुनील रजक भी हैरान रह गए थे। उन्होंने बस यही कहा कि मेरी बेटी को न्याय चाहिए।

पहले एक्स-रे में गोली नहीं मिली

कोलार थाना के एसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि पहले अस्पताल में रिया के बायीं ओर के हिस्से का एक्स-रे करवाया गया था। क्योंकि गोली लगने का निशान उसी तरफ गले के पास था। जब हमीदिया में दाहिनी तरफ के हिस्से का भी एक्स-रे करवाया गया, तब गोली पेट के पास फंसी हुई मिली। फिलहाल गोली को जब्त कर लिया गया है। इसे बैलेस्टिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

गले पर गहरा घाव था, अस्पताल में दम तोड़ा

गुरुवार दोपहर, रिया अपने घर के पास खेल रही थी और माता के पंडाल में कुर्सी पर बैठी थी, तभी अचानक वह गिर गई। पास में बैठी एक महिला ने उसे उठाया और देखा कि उसके गले के बायीं तरफ गहरा घाव और खून बह रहा था। उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। कोलार टीआई संजय सोनी और एफएसएल प्रभारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद रिया का अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisment

गोली लगने से कबूतर नहीं मरा

रिया के पास मिले कबूतर की मौत को पुलिस ने पहले जांच में शामिल किया था। उसके शव की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। लेकिन, एफएसएल और पुलिस की जांच में यह साफ हो गया कि कबूतर की मौत गोली लगने से नहीं हुई। इसलिए उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

ये भी पढ़ें: Cough Syrup Side Effects: कफ सिरप कब बन जाता है जहरीला? किस उम्र के बच्चे को होता है खतरा, जानें सब कुछ

Chhindwara Cough Syrup Tragedy: एमपी में जांच रिपोर्ट के बाद कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन,कंपनी के अन्य प्रोडक्ट पर भी प्रतिबंध

Advertisment

Chhindwara Cough Syrup Tragedy

Chhindwara Cough Syrup Tragedy: मध्यप्रदेश सरकार ने ColdRif कफ सिरप को राज्य में बैन कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिरप के कारण छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है। साथ ही सीएम ने X पर पोस्ट किया कि सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। मामले की जांच कांचीपुरम फैक्ट्री में हुई और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सरकार ने कड़ा एक्शन लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Kolar Girl Death Bhopal Girl Death Mystery Bhopal Dussehra firing falling bullet death Ria Rajak 315 bore rifle Dussehra shooting incident Shashi Hightech City
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें