Advertisment

भोपाल के केरवा डैम में हादसा: गेट नंबर 8 के ऊपर बना स्लैब टूटा, बड़ी दुर्घटना टली, कुछ देर पहले निकले थे कई गांव के लोग

Bhopal Kerwa Dam Collapse: भोपाल के केरवा डैम में बड़ा हादसा होने से टल गया। डैम के गेट नंबर 8 के ऊपर बना सीमेंट क्रांक्रीट का स्लैब अचानक गिर गया।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Kerwa Dam Collapse

Bhopal Kerwa Dam Collapse

हाइलाइट्स

  • केरवा डैम ब्रिज का स्लैब गिरा
  • हादसे में जनहानि नहीं, आवाजाही रोकी गई
  • कुछ देर पहले कई गांव के लोग गुजरे थे
Advertisment

Bhopal Kerwa Dam Collapse: राजधानी भोपाल के केरवा डैम में मंगलवार, 11 नवंबर को दोपहर बड़ा हादसा टल गया। डैम के गेट नंबर 8 के ऊपर बना सीमेंट क्रांक्रीट का स्लैब अचानक गिर गया। हालांकि, थोड़ी देर पहले ही यहां से कई गांवों को लोग यहां से गुजरे थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एहतियातन ब्रिज पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है।

50 साल पुराना है केरवा डैम

बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर में यह हादसा हुआ। केरवा डैम का निर्माण भदभदा डैम से पहले हुआ था। भदभदा डैम साल 1965 में बना था। इस हिसाब से करीब 50 साल पुराना बताया जा रहा है। केरवा डैम से भोपाल के कोलार इलाके में पानी की सप्लाई होती है।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- कुछ देर पहले ब्रिज से गुजरा

प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे मैं ब्रिज (गेट के ऊपर बना स्लैब) के ऊपर से गुजर रहा था। कुछ दूर पहुंचा ही था कि अचानक एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। आसिफ में बताया कि इसी ब्रिज के ऊपर से आसपास के गांव के लोग भी गुजरते हैं।

Advertisment

वे कुछ देर पहले ही निकले थे। थोड़ी से भी देर हो जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। बारिश के दौरान हजारों लोग यहां आते हैं और ब्रिज के ऊपर से इधर से उधर आना जाना करते हैं। गनीमत रही कि ये हादसा उस समय नहीं हुआ। बारिश का दौर समाप्त हो गया है और वहां घूमने जाने वालों की संख्या भी न के बराबर हो गई है।

देखें, हादसे की तस्वीरें 

[caption id="attachment_929586" align="alignnone" width="1019"]publive-image केरवा डैम के गेट नंबर 8 के ऊपर बना क्रांकीट का स्लैब ढह गया।[/caption]

[caption id="attachment_929587" align="alignnone" width="1032"]publive-image केरवा डैम का निर्माण लगभग 50 साल पहले हुआ था।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_929588" align="alignnone" width="1052"]publive-image स्लैब के गिर जाने से दो-तीन गेटों को नुकसान हुआ।[/caption]

[caption id="attachment_929589" align="alignnone" width="1040"]publive-image हादसे के बाद गिरे स्लैब को देखने पहुंचे लोग।[/caption]

ये भी पढ़ें: इंदौर में जयस का प्रदर्शन: छात्रवृत्ति, हॉस्टल भत्ता और योजनाओं की अव्यवस्थाओं के खिलाफ सैकड़ों छात्र सड़क पर

Advertisment

इस बारिश में नहीं भरा केरवा डैम

इस बार बारिश के मौसम में डैम में ज्यादा पानी नहीं भरा है। कोलार, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट कई बार खोले गए, लेकिन केरवा के गेट एक बार भी नहीं खोले गए। ब्रिज का एक हिस्सा टूटने के बावजूद लोग यहां आना-जाना कर रहे हैं। इन्हें रोका नहीं जा रहा है। सुबह जल संसाधन विभाग के अधिकारी जरूर आए थे, लेकिन उसके संबंधित विभाग के लोग नहीं पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:  MP CM Son Marriage: सामूहिक सम्मेलन में छोटे बेटे का विवाह करेंगे CM यादव, अभिमन्यु की दुल्हनियां बनेगीं खरगोन की इशिता

Bhopal breaking news MP news Bhopal Kerwa Dam Bhopal water supply Bhopal Kerwa Dam Collapse Kerwa Dam Slab Collapse Kerwa Dam Bridge Kolar Water Supply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें