Bhopal Katju Hospital Action: भोपाल के काटजू अस्पताल में 2023 में नसबंदी के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई की है। टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और अस्पताल के अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना सिवनी मालवा की 38 वर्षीय महिला रीना गौर की है, जो नसबंदी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के 20 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन से पहले रीना पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाने पर उसका पेट फूला हुआ था और जीभ बाहर निकली हुई थी।
डॉक्टरों ने दिया ये जवाब
काटजू अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने बताया था कि ऑपरेशन के दौरान महिला को अटैक आया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, मृतका के पति की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन और अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं महिला के पति के अनुसार, ऑपरेशन से पहले एनेस्थिसिया देने में लापरवाही की गई थी, जिसके कारण रीना की मौत हुई। उनका यह भी आरोप था कि डॉक्टर और स्टाफ अपनी गलती को छिपाने की कोशिश कर रहे थे।
जिला कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
मृतका के पति ने जब डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई मौत पर सुनवाई नहीं होने की स्थिति में भोपाल जिला कोर्ट में याचिका दायर की, तब कोर्ट ने टीटी नगर थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
इसके बाद, टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा जैन, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. केलू ग्रेवाल और अस्पताल अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP में BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट में देरी, Jaivardhan Singh ने बताया क्यों नहीं आ रही सूची?