हाइलाइट्स
- अमेरिका, यूके के 800 कलाकारों ने दिया ऑनलाइन ऑडिशन
- कथक अश्वमेध के लिए किया 30 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का चयन
- तीन दिन भोपाल के शहीद भवन में होगा कॉम्पिटीशन
Kathak Ashwamedh Audition, Bhopal: 15 और 17 अप्रैल को अरेरा हिल्स के शहीद भवन में ‘कथक अश्वमेध-2’ (Kathak Ashwamedh-2) का आयोजन किया गया है। इसमें चयनित 30 कलाकार 3 दिन तक मंच पर कथक नृत्य करेंगे। 3 सर्वश्रेष्ठ कथक नृतक चुनेंगे। जिन्हें विशेष पुरस्कार (award) से नवाजेंगे।
800 कलाकारों ने दिया ऑनलाइन ऑडिशन
दरअसल, नृत्य साधना के वैश्विक मंच क लिए अमेरिका (America), यूके (Uk) और भारत (India) के 800 कलाकारों ने ऑनलाइन (Online) ऑडिशन (audition) दिया था। इसमें से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया हैं, जिन्हें 3 दिन मंच पर कथक नृत्य दिखाने का मौका मिलेगा।
दो दिन नृत्य का मूल्यांकन करेंगे
पहले दिन 15 अप्रैल को सेमीफाइनल (Semifinal) में कलाकारों की प्रस्तुतियों का आकलन किया जाएगा। दूसरे दिन ग्रैंड फिनाले (grand finale) में निर्णायक मंडल कला का मूल्यांकन होगा। 17 अप्रैल को समापन समारोह में तीन श्रेष्ठ कलाकारों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
गुरुजन व संस्कृति प्रेमियों का सम्मान होगा
कथम नृतक स्व. डॉ. साधना नाफडे द्वारा स्थापित निर्झर कला संस्थान मुख्य आयोजक है। संस्थान संयोजक समीर नाफडे समापन पर गुरुजनों और संस्कृति प्रेमियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मान दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं? आज से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स