Advertisment

Bhopal Katara Hills News : कटारा हिल्स रहवासियों के साथ मोबाईल टावर के विरोध में उतरे हुजूर विधायक प्रत्याशी

Bhopal Katara Hills News : कटारा हिल्स रहवासियों के साथ मोबाईल टावर के विरोध में उतरे हुजूर विधायक प्रत्याशी bhopal-katara-hills-news-mobile-tover-virodh-news-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Katara Hills News : कटारा हिल्स रहवासियों के साथ मोबाईल टावर के विरोध में उतरे हुजूर विधायक प्रत्याशी

भोपाल। शहर के कटारा हिल्स स्थित स्वामी Bhopal Katara Hills News विवेकानंद परिसर में रहवासियों द्वारा मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध को लेकर उनके साथ विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी भी उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वामी विवेकानंद परिसर, कटारा हिल्स के रहवासियों के साथ हूँं। कलेक्टर अविनाश लावनिया और कमिश्नर गुलशन बामरा को कहा कि रहवासियों की अनुमति के बिना टावर लगाकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी अनुमति तत्काल निरस्त की जाए।

Advertisment

मेसर्स इंडस इंफ्राटेल लिमिटेड द्वारा स्वामी विवेकानंद परिसर, कटारा हिल्स के C-सेक्टर में पार्क के सामने रहवासी प्लॉट पर मोबाइल टावर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।जिसका सभी रहवासियों द्वारा एकत्रित होकर पुरजोर विरोध एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा टावर की अनुमति देते समय आवासीय घरों से न्यूनतम दूरी का ध्यान नही रखा गया है एवं वह प्लॉट BDA द्वारा 30 वर्षो की लीज पर आवासीय उपयोग के लिये दिये गये है। मोबाइल टावर रेडियेशन के कथित दुष्परिणाम के कारण सभी रहवासी इसका विरोध कर रहे हैं। रहवासियों द्वारा सी. एम. हेल्पलाइन में भी इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई हैं।

जिला प्रशासन को टावर की अनुमति तत्काल निरस्त करके कॉलोनी के बाहर घनी आबादी से दूर अन्य किसी स्थान पर लगवाना चाहिए। सभी रहवासियों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा टावर अनुमति निरस्त करके निर्माण कार्य नही रोका जाता है तब तक व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi bansal mp news today dharam news Pradesh dharmik khabren Breaking Hindi Bhopal Katara Hills News katara hills mobile tower virodh news swami viveka nand parisar news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें