हाइलाइट्स
- मेट्रो के पियर्स के निर्माण से आवागमन प्रभावित
- करोंद के व्यापारियों-रहवासियों को रही परेशानी
- अफसर का आश्वासन चार माह में पूरा होगा काम
Bhopal Metro Project: नरेला विधानसभा क्षेत्र में मेट्रो के पियर्स निर्माण के लिए लगे बेरिकेड्स से आवागमन में हो रही परेशानी को सुलझाने के लिए गुरुवार, 10 अप्रैल को मंत्री विश्वास सारंग ने के करोंद क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉकर्स को हटाने के निर्देश दिए और पथ विक्रेताओं शिफ्ट करने को कहा हैं।

बेरिकेडिंग से प्रभावित हो रहा दो ओर का आवागमन
दरअसल, नरेला विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा मेट्रो से कनेक्ट है। ऐसे में यहां मेट्रो ट्रैक निर्माण के लिए जगह-जगह पियर्स खड़े किए जा रहे हैं। जिसके लिए मेट्रो प्रोजेक्ट की ओर से बेरिकेडिंग की गई है। जिससे दोनों ओर का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इससे व्यापारियों और रहवासियों में नाराजगी थी।
शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सारंग
करोंद के व्यापारियों और रहवासियों की ये समस्या मंत्री विश्वास सारंग तक पहुंची। जिसके बाद गुरुवार को मंत्री सारंग ने मेट्रो, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस अफसरों के साथ आवागमन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। समस्या जानने के बाद मंत्री सारंग ने कहा कि जल्द समस्या हल हो जाएगी।

डक्ट तोड़न से करोंद चौराहा का दबाव कम होगा
मंत्री सारंग ने अफसरों से कहा कि तेजी से पियर्स का काम हो जाएं। बेरिकेड्स में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएं। पीब्डल्यूडी अफसरों को डक्ट को तोड़ने के निर्देश दिए। मंत्री सारंग ने कहा कि डक्ट हटने से करोंद चौराहे के ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
मेट्रो के अफसर बोले-चार माह में पूरा करेग पियर्स निर्माण
मंत्री सारंग ने कहा है कि पूरी टाइम लाइन के साथ कैलेंडर बना लिया हैं। मेट्रो के अधिकारियों ने आश्वासन दिया हैं कि चार महीने के अंदर ये बेरिकेड्स हट जाएंगे। जिससे आवागमन सुचारु हो जाएगा।
Ujjain Badnawar Highway: गडकरी ने किया उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण, बोले- एक साल में MP के हाईवे अमेरिका से बेहतर
Ujjain Badnawar Highway: उज्जैन-बदनावर के बीच अब आसान और तेज सफर का रास्ता खुल गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1352 करोड़ रुपये की लागत से बनी उज्जैन-बदनावर फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। गडकरी ने कहा, “अगले एक साल में मध्यप्रदेश का हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर बना दूंगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…