हाइलाइट्स
-
मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान पर कब्जा हटाने किया प्रदर्शन
-
लाशें बनकर और कब्रिस्तान लेकर सड़कों पर घूमे
-
कब्रिस्तान की जमीन पर गौशाला के भूमिपूजन का आरोप
Bhopal Waqf Board Kabristan Gaushala Land Protest: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कफन ओढ़कर दो लाश सड़कों पर घूमती रही थीं। वहीं उन्हें दफनाने जा रहे लोग कब्र लेकर यहां-वहां भटकते हुए वक्फ के दफ्तर पहुंच गए। जिस किसी ने भी यह नजारा देखा तो उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
भोपाल की सड़कों पर उतर गई लाशें, कब्र लेकर भटकते नजर आए लोग, हैरान कर देगा ये मामला #Bhopal #WaqfBoard #Kabristan #Gaushala #LandProtest pic.twitter.com/67C5u5uclG
— Bansal News Digital (@BansalNews_) June 24, 2025
दरअसल, भोपाल के मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कोलार इलाके के अकबरपुर बंजारी में कब्रिस्तान की जमीन पर गौशाला का भूमिपूजन कर दिया गया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर इसका आरोप लगाया। अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया तो समाज के लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। इसके द्वारा अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी का प्रदर्शन
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदस्य सांकेतिक कब्र के साथ प्रदर्शन करते हुए वक्फ के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान दो युवकों को कफ़न में लपेटकर सड़क पर घुमाया गया। इस समय “गुम होते जा रहे कब्रस्तान, कहां दफन करें जिंदा इंसान, कहां गई भोपाल की 189 कब्रस्तान, जमीन खा गई या आसमान?” के बैनर के साथ प्रदर्शन किया गया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal News: आर्मी फायर रेंज में बम गिरने से जवान की मौत, ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
Army Jawan Death Bhopal Firing Range: मध्यप्रदेश राजधापी भोपाल में सूखी सेवनिया क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में ड्रोन से ट्रेनिंग के दौरान लोहे का डमी बम एक जवान के सिर पर गिर गया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार, 23 जून की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार, 23 जून की शाम सेना के जवान ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग ले रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बम का वजन करीब 4 किलो से ज्यादा था और यह 400 फीट की ऊंचाई से गिरा था। बम सीधे जवान के सिर पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल सेना के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..