/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-JP-Hospital-Blackout.webp)
Bhopal JP Hospital Blackout
हाइलाइट्स
जेपी हॉस्पिटल में अचानक बिजली गुल
कई ऑपरेशन रोके गए, हालात नाजुक
8 मरीजों की डायलिसिस नहीं हो सकी पूरी
Bhopal JP Hospital Blackout: शनिवार, 11 अक्टूबर को भोपाल के एक बड़े अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। माजरा इस तरह था...एनेस्थीसिया (बेहोशी की दवा) देकर मरीज को ओटी टेबल पर लिटाया गया और बिजली गुल हो गई। पूरी घटना राजधानी के जेपी अस्पताल की है। इस दौरान यहां 8 मरीजों की डायलिसिस भी चल रही थी। अस्पताल में पूरी तरह अंधेरा छा गया, ऐसे में मरीजों का इलाज टॉर्च की रोशनी में किया गया।
सवा घंटे ब्लैकआउट रहा
अस्पताल में करीब सवा घंटे तक अंधेरा छाया रहा। सुबह 10:05 बजे बिजली गई और फिर 11:19 बजे आई। इस दौरान ओटी, ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू, सिविल सर्जन कक्ष समेत पूरे अस्पताल में ब्लैकआउट था। इस दौरान आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों को उमस और घुटन झेलनी पड़ी।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ऐसा जेनरेटर में डीजल डालना भूलने की वजह से हुआ। हालांकि ऑपरेशन टाल दिए गए। अब मामले की जांच के लिए समिति बनाई गई है।
तस्वीरों से समझें हालात...
[caption id="attachment_913187" align="alignnone" width="903"]
जेपी अस्पताल में अचानक बिजली गुल होने छाया अंधेरा।[/caption]
[caption id="attachment_913190" align="alignnone" width="902"]
जेपी अस्पताल में अचानक बिजली गुल होने से ऑपरेशन रोक गए।[/caption]
[caption id="attachment_913193" align="alignnone" width="903"]
जेपी अस्पताल में अचानक बिजली गुल होने से मची आफरा-तफरी।[/caption]
चीरा लगाने ही वाले थे सर्जन
ओटी टेबल पर मौजूद मरीज को एनेस्थीसिया सुबह 9:55 बजे दिया गया था। इसके बाद मरीज के बेहोश होते ही सर्जरी की पूरी तैयारी कर ली गई थी। सर्जन चीरा लगाकर ऑपरेशन शुरू करने ही जा रहे थे... अचानक ओटी में अंधेरा छा गया। केवल UPS पर संचालित कुछ मॉनिटर ही चालू रहे। साथ ही जब दो से तीन मिनट तक लाइट नहीं आई तो टॉर्च ऑन की गई।
... तो स्थिति जानलेवा हो जाती !
डॉक्टरों ने बताया कि यह राहत की बात रही कि मरीज के शरीर पर चीरा नहीं लगाया था। यदि ऑपरेशन स्टार्ट हो जाता, तो फिर स्थिति मरीज के लिए जानलेवा हो सकती थी। हालात पर काबू पाने तुरंत मरीज के एनेस्थीसिया के असर को कम करने की प्रोसेज शुरू की और ऑपरेशन को कैंसिल कर दिया।
8 मरीजों की डायलिसिस भी अटकी
इधर, सुबह 8 बजे शुरू हुई डायलिसिस करीब 10 बजे बिजली जाने से बीच में रुक गई। डॉक्टरों ने बताया कि मशीनों के बैकअप से केवल 25 मिनट तक ही डायलिसिस जारी रखी जा सकती थी, जबकि तीन घंटे की प्रक्रिया पूरी होने में अभी एक घंटे से अधिक समय बाकी था। डायलिसिस यूनिट इंचार्ज अरमान खान ने सुरक्षा के चलते डायलिसिस रोक दी और ब्लड बैंक को दो-दो यूनिट रक्त रिजर्व रखने के निर्देश दिए।
जनरेटर में डीजल नहीं था
अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक, सुबह 10 बजे बिजली लाइन में फॉल्ट हुआ तो जनरेटर चालू किया गया, लेकिन वह भी नहीं चला। बाद में पता चला कि जनरेटर में डीजल ही नहीं था।
इस पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने अस्पताल प्रबंधक प्रेमचंद गुप्ता को फटकार लगाई। इसके बाद डीजल डलवाकर बिजली बहाल की गई।
CMHO बोले - तीन लेयर कनेक्शन की तैयारी
सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी के कारण बिजली गई थी। हमने जनरेटर चालू करने की कोशिश की, लेकिन लाइन ड्रिप हो रही थी। इसमें कुछ तकनीकी कारण भी हैं, जिनकी जांच के लिए समिति बनाई जा रही है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में दो ऑप्शनल बिजली स्रोत जोड़कर तीन-लेयर कनेक्शन की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, जनरेटर में डीजल का स्तर रोज जांचने के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो हर दिन की रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज करेगा।
ये भी पढ़ें: अशोकनगर:”I LOVE YOU सिंधिया जी” समर्थक की आवाज़ पर मुस्कुराए महाराज, बोले- ‘ये मोहब्बत 15 पीढ़ी पुरानी है’
जनरेटर से डीजल चोरी की आशंका
बताते हैं, अस्पताल के जनरेटर में आखिरी बार 16 सितंबर को डीजल डलवाया गया था, लेकिन इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में नहीं था। यह भी पता नहीं चला था कि जनरेटर कितने घंटे चला और कितने डीजल की खपत हुई। निगरानी व्यवस्था कमजोर होने से डीजल चोरी की आशंका बनी रहती है।
भोपाल में आउटसोर्स कर्मियों का हल्ला बोल: दो साल बाद मिली प्रदर्शन की परमिशन, 12 अक्टूबर को अंबेडकर पार्क में डेरा
Mp Outsourced Employees Protest: लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्श की बाट जोह रहे आउटसोर्स कर्मी 12 अक्टूबर को राजधानी के अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में आठ संगठनों कर्मचारी एक साथ भोपाल में हल्ला बोलेंगे। इन कर्मचारियों को दो साल बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शन की अनुमति मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mp-Outsourced-Employees-Protest.webp)
चैनल से जुड़ें