Bhopal News: सहकारिता विभाग के जॉइंट कमिश्नर विनोद सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने अधिकारी ने 2 लाख की रिश्वत लेते विनोद सिंह को रंगे हाथों पकड़ा था। विशाल सागर गृह निर्माण समिति को अनियमितता के संबंध में शिकायत के मामलें में क्लीन चिट देने के लिए सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह 5 लाख रिश्वत की मांग की थी।
कई बार मिली अनियमितताओं की शिकायत
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Bhopal) के सूत्रों के मुताबिक ज्वाइंट रजिस्ट्रार विनोद सिंह ने विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित के पदाधिकारी विनोद शर्मा के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत में जांच की थी। उक्त शिकायत और जांच का निराकरण करने के बदले आरोपी ज्वाइंट रजिस्टार ने 5 लाख ₹ की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस की भोपाल टीम ने विनोद सिंह को सोमवार 30 सितंबर की शाम को 2 लख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
MP सहकारिता विभाग के जॉइंट कमिश्नर विनोद सिंह सस्पेंड, 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था अरेस्ट#Bhopal #JointRegistrarofCooperative #VinodSingh #LokayuktaPolice #arrested #suspend @cooperativedept @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/wbnspqeS8w
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 2, 2024
लोकायुक्त पुलिस के संजय शुक्ला के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
ट्रैप की यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस के उपपुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला के नेतृत्व में उपपुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह निरीक्षक जीएस मर्सकोले उमा कुशवाहा एवं प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल बृज बिहारी पटेल और आरक्षक अवध बाथवी की टीम ने की थी।